ब्रेकिंग न्यूज़
Dindori Corruption News : कार्यपालन यंत्री PWD संतोष ठाकुर पर खुलेआम रिश्वत मांगने का आरोप,ठेकेदार से ऑनलाइन घूस ले रहें कर्मचारी…?
- डिजिटल इंडिया और कैश लेस स्कीम का फायदा उठा रहें भ्रष्ट अधिकारी - ठेकेदार ने ईई एसएस ठाकुर पर लगाया रिश्वत मांगने तथा अभद्रता कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप - ठेकेदार सुरेंद्र प्रसाद ओझा ने कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत
डिंडौरी न्यूज़। लोक निर्माण विभाग में लंबे समय से पदस्थ कार्यपालन यंत्री संतोष ठाकुर के घपले घोटालो और घूसखोरी की फेहरिस्त बड़ी लम्बी हैं, डिंडौरी जिले में विभाग द्वारा कराये जा रहें निर्माण कार्यों में मोटी कमीशन खोरी के चलते निर्माण कार्यों की हालत खस्ता हैं। विभाग में पदस्थ अधिकारी, कर्मचारियों के कार्यप्रणाली को लेकर अक्सर सवाल उठते रहें हैं, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के संरक्षण के चलते कार्यपालन यंत्री की मनमानी बढ़ती ही जा रही हैं।
कार्यपालन यंत्री किस तरह से खुलेआम कमीशनखोरी की दुकानदारी चला रहें हैं इसका भंडाफोड़ करते हुए ठेकेदार ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई हैं, ठेकेदार ने आरोप लगाया हैं की दिनांक 11.12.2024 को सहायक यंत्री, पीडब्ल्यूडी उपसंभाग शहपुरा के द्वारा दूरभाष के माध्यम से सूचना दी गई कि कार्यपालन यंत्री के कार्यालय में जाकर अपने अनुबंधानुसार आवंटित कार्य के संबंध में चर्चा करना है, जिसके परिपालन में मैं कार्यपालन यंत्री, कार्यालय के ऑडीटर जगदीश ताम्रकार के पास गया, तो उन्होने तुरंत कार्यपालन यंत्री से मिलने के लिए बोला। मैं जाकर कार्यपालन यंत्री से मिला तो उन्होंने कार्य के संबंध में कोई चर्चा न करते हुए पैसों के बारे में कहने लगे तथा उन्होंने कहा कि ताम्रकार के द्वारा जो एक लाख रूपए कही गई थी, जिसमें आप 16 हजार 800 रूपए दे दिए है तथा बाकी पैसा आज दें दीजिए, नहीं तो आपका अनुबंध निरस्त कर देंगे, जिसका पर्याप्त सबूत होने का उल्लेख शिकायत में किया हैं।
ठेकेदार द्वारा कहा गया कि इतना पैसा मैं देने में असमर्थ हूं तो उनके द्वारा तुरंत अपने ऑडीटर ताम्रकार को बुलाकर मेरे सामने फाईल मंगा करके निरस्त करने लगे, तो मेरे द्वारा आग्रह किया गया कि तबीयत दो-तीन माह से अस्वस्थ थी। जिसके चलते कार्य में 31 जनवरी 2025 तक कार्य को पूर्ण कर लूंगा। इसके बावजूद भी कार्यपालन यंत्री द्वारा अपने कार्यालय से बाहर निकालने लगे और उनके द्वारा यह कहा गया कि मैं आपको वित्तीय रूप से लंगडा कर दूंगा। मेरे कार्यालय से अभी बाहर निकलो नहीं निकालने पर मेरे बांह पकड़कर अपने रूम से बाहर निकालने लगे एवं गाली गलौज करने लगे, जिस पर कुछ ठेकेदार वहां उपस्थित थे |
जिसमें ब्रिजेन्द्र दीक्षित एवं संदीप राय के सहयोगी मनोज मिश्रा द्वारा कार्यपालन यंत्री द्वारा अभद्र व्यवहार करने से मना करने के बावजूद भी उनके द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। ठेकेदार ने कोतवाली में शिकायत कर कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग पर उचित कार्रवाई करने मांग करते हुए आगाह किया हैं की भविष्य में मेरे साथ कोई अनहानि होती है तो इसकी जबावदारी कार्यपालन यंत्री संतोष ठाकुर की होगी।
– कैश लेस स्कीम का फायदा, ऑनलाइन घूस ले रहें कर्मचारी
ठेकेदार द्वारा कार्यालय में पदस्थ ऑडिटर ताम्रकार के पेटीएम में भुगतान किए गए राशि का स्क्रीन शॉट भी जारी किया गया हैं, विभाग के अधिकारी कर्मचारी बैखौफ होकर ऑनलाइन घूस ले रहें हैं, इन्हें रिश्वत खोरी में किसी भी प्रकार का भय नहीं हैं।