Big Breaking News TodayDindori NewsLatest NewsLIVE TVMandla News
जिला पंचायत डिंडौरी में संपन्न हुआ ’’हमारा शौचालय, हमारा सम्मान’’ अभियान का समापन कार्यक्रम
- शौचालय एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर के अच्छे रखरखाव, रंगाई पुताई एवं संचालन के लिए हितग्राही एवं पंचायतों को किया सम्मानित
डिंडौरी न्यूज़। जिले में संचालित ’’हमारा शौचालय, हमारा सम्मान’’ अभियान का आज जिला पंचायत में समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर 19 नवंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक जिले में संचालित उक्त अभियान में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें स्कूलों और आंगनबाड़ियों में शौचालयों की मरम्मत, स्वास्थ्य केन्द्रों में गैर क्रियाशील शौचालयों को क्रियाशील बनाने, गांव में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने, हर-घर जल अभियान को सार्थक बनाने, सफाई कर्मचारियों को सम्मान शिविर, प्रत्येक ग्राम स्तर पर आईएचएचएल पंजीकरण अभियान आदि गतिविधियां संचालित की गईं। अभियान में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास कार्य किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता का प्रचार प्रसार करते हुए स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
समापन कार्यक्रम के तहत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत शौचालय प्रतियोगिता (आईएचएचएल) में सबसे अच्छी तरह से चित्रित और अच्छी तरह से बनाए गए शौचालयों के लिए आईएचएचएल लाभार्थियों की पहचान कर उनका सम्मान किया गया, जिसमें व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय के 14 हितग्राही और सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक स्वच्छता परिसर को अच्छे रखरखाव, रंगाई पुताई एवं संचालन के लिए 9 ग्राम पंचायत रामगढ, खजरी, कैलवारा, खरगवारा, समनापुर, सुकुलपुरा, सुनपुरी, अमठेरा, बुंदेला को सम्मानित किया गया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूद्रेश परस्ते, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू व्यौहार, जनपद पंचायत अध्यक्ष डिंडौरी श्रीमती आशा सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरा परस्ते, जनपद पंचायत अध्यक्ष करंजिया श्री चरण सिंह धुर्वे, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन सुश्री संगीता सोनी सहित जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं अधिकारी व हितग्राही उपस्थित रहे।