Home / Dindori News कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की समीक्षा बैठक आयोजित

Dindori News कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की समीक्षा बैठक आयोजित

डिंडौरी, 21  नवम्बर 2024 | कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की समीक्षा बैठक आयोजित की ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी, 21  नवम्बर 2024 | कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला, एलडीएम श्री रविशंकर सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने वित्तीय वर्ष के द्वितीय क्वार्टर की प्रगति के संबंध में आकलन के लिए विभागवार समीक्षा की। उन्होंने सभी बैंको के सीडी अनुपात की जानकारी ली एवं 40 प्रतिशत से कम सीडी अनुपात वाले बैंकों का मुल्यांकन किया। उन्होंने सीडी अनुपात को निरंतर रूप से सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक क्षेत्र में सीडी अनुपात की समीक्षा भी की। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने अटल पेंशन योजना, जन सुरक्षा रिपोर्ट , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, टंटया मामा आर्थिक कल्याण योजना सहित अन्य योजनाओं की प्र्रगति की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना एवं संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत निर्धारित लक्ष्यों को शत प्रतिशत प्राप्त कर लिया गया है। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने शेष लक्ष्यों की पूर्ति करने के लिए बैंक और विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता युक्त कार्य के लिए प्राथमिकता दें। संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि जिस क्षेत्र में ऋण प्रदान किया गया है उस क्षेत्र में उसका बेहतर उपयोग सुनिश्चित हो।  उन्होंने पशुपालन और मत्स्य क्षेत्र में क्रेडिट कार्ड की लक्ष्यों की पूर्ति के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी संबंधित विभाग एवं बैंक ब्लॉक स्तर पर बैठकों में भाग लें और समस्या का निराकरण करें। लक्ष्य पूर्ति करने में लापरवाही करने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर जिम्मेवार अधिकारी कार्यवाही करना सनिश्चित करें।

RNVLive