होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News : बंजरा में बाघ की दस्तक से दहशत में ग्रामीण 

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़। जिले के वनांचल क्षेत्रों में अभी हाथियों का आतंक थमा भी नही था, छत्तीसगढ़ से लौटे हाथियों का झुंड करंजिया क्षेत्र के चकमी, बोयरा, दलदल कपोटी सहित अन्य गांवों में फसलों और घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं,अब हाथियों का झुंड तेजी से वन परिक्षेत्र पूर्व करंजिया की और आगे बढ़ रहा हैं।
जिले के अंतिम छोर में घनघोर जंगलों के बीच मंडला जिले की सीमा पर स्थित ग्राम पंचायत बंजरा के भर्रा टोला गांव में बाघ की आमद होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, खेत और बाड़ियो में बाघ के विचरण की जानकारी लगते ही भर्रा टोला के ग्रामीण दरवाजे बंद कर घर में दुबके हुए हैं।
ग्रामीण मायाराम यादव ने बताया कि बाघ द्वारा गाय और सुअर का शिकार किये  जाने की जानकारी मिली है, बाघ की दस्तक की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर बाघ के गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं, ग्रामीणों को सावधान और सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।