Home / Dindori News : जिले के 12 एथेलीट का राज्य स्तर के लिए हुआ चयन

Dindori News : जिले के 12 एथेलीट का राज्य स्तर के लिए हुआ चयन

डिंडौरी न्यूज़।  कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त डॉ. संतोष शुक्ला के मार्गदर्शन में शालेय खेल कैलेंडर 2024-25 के अनुसार ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज़।  कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त डॉ. संतोष शुक्ला के मार्गदर्शन में शालेय खेल कैलेंडर 2024-25 के अनुसार जिले के खिलाड़ी विभिन्न विधाओं में शालेय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री पी.एस राजपूत ने बताया कि विगत दिवस विभागीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अलिराजपु में आयोजित हुई थी, जिसमें जिले के एथेलीटो ने भाग लेकर 10 गोल्ड 07 सिल्वर एवं 06 कांस्य पदक प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
जिले के चयनित एथलीट अभिलाषा परस्ते जूनियर वर्ग में 100 मी. दौड ऊंची कूद एवं हर्डल्स तीनों विधा में गोल्ड पदक, महावती धुर्वे तवा फेक में गोल्ड, गोला फेक में सिल्वर, जयंती तेकाम सीनियर वर्ग 100 मीटर दौड़ में गोल्ड, लंबी कूद में गोल्ड, खुशबू नेताम सीनियर वर्ग ऊंची कूद में गोल्ड, त्रिकूद में कांस्य, कृष्ण तेकाम हैमर थ्रो में गोल्ड, कृष्ण मरकाम सीनियर वर्ग हैमर थ्रो में गोल्ड, नेहा मसराम मिनी वर्ग तवा फेक में गोल्ड, संजना परस्ते 100 मीटर दौड़ मिनी वर्ग में सिल्वर, कीर्ति वाटिया 600 मीटर दौड़ में गोल्ड, 200 मीटर दौड़ में कांस्य, सुकृति मार्को मिनी वर्ग 400 मीटर दौड़ में गोल्ड, लामिया सीनियर वर्ग 800 मी दौड में सिल्वर एवं क्रॉस कंट्री में पांचवा स्थान, प्रवीण मसराम सीनियर वर्ग गोला फेक में गोल्ड, भाला फेक में गोल्ड पदक प्राप्त कर 68वीं शालेय राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता भोपाल एवं छतरपुर में 03 से 06 नवंबर 2024 तक कोच नवीन खरगाल, दिलीप सोनवानी धर्मेंद्र मार्को, मुकेश मरावी, सूरज पट्टा के कुशल नेतृत्व में भाग लेंगे।
खिलाड़ियों की उपलब्धि पर सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला, प्राचार्य यशवंत साहू, बलवीर मरावी, अजय राय, अरुण बटृटे, अमर सिंह ठाकुर, प्रशिक्षक रमा साहू, नवीन खरगाल, अनिल लोधी, परवेज खान, धर्मेंद्र मार्को, रोहित चन्द्रौल, डॉली कोरचे इत्यादि ने हर्ष व्यक्त कर उज्जवल भविष्य कामना की।
RNVLive