
Home /
Dindori Crime News : बदनीयत से मासूम बच्ची को घर के अन्दर बंधक बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डिंडौरी । समनापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने के नीयत से घर के अन्दर बंधक बनाने का मामला ...
Published on:

डिंडौरी । समनापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने के नीयत से घर के अन्दर बंधक बनाने का मामला सामने आया हैं, मामले की सूचना मिलते ही आरोपी को समनापुर पुलिस ने चंद घण्टो में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, हैं।
ये रहा पूरा मामला…
दरअसल आवेदिका ने समनापुर थाना में 26 अक्टूबर 2024 को समनापुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी समोदलाल छांटा निवासी ग्राम टिकरिया के द्वारा 6 वर्ष के नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के नीयत से जबरदस्ती अपने साथ ले जाकर घर के कमरे में बंद कर बच्ची का मुँह बंद कर व मारने की धमकी देकर छेड़छाड़ किया गया है।

आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज
आवेदिका की शिकायत के आधार पर आरोपी के विरुद्ध थाना समनापुर में अप. क्र. 439/2024 धारा 96,127 (2),351(3),74,75(1)(i), 76, बीएनएस, 7,8,9,10 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
उच्च अधिकारियों को दी गई थी जानकारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी के निर्देशन में निरी. कामेश कुमार धूमकेती थाना प्रभारी समनापुर के मार्गदर्शन में थाने से उपनिरी. पारस यादव , प्रआर0 297 कृष्णपाल सिंह , आर. 32 अरविन्द मार्को, आर. 78 सियाराम मरकाम, महिला आर. 126 पूजा डंडेरवाल के द्वारा आरोपी समोदलाल छांटा निवासी ग्राम टिकरिया थाना समनापुर जिला डिण्डौरी के पता तलाश हेतु ग्राम टिकरिया रवाना किया गया था। उसके पश्चात आरोपी के सकुनत पर पता तलाश की गई थी,आरोपी अपने घर पर ही था, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो आरोपी समोदलाल छांटा पिता स्व. हरिलाल छांटा निवासी ग्राम टिकरिया थाना समनापुर जिला डिण्डौरी (म.प्र.) अपना जुर्म करना स्वीकार किया, जिसे विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय डिण्डौरी पेश किया गया है।
कार्रवाई में इनकी रही भूमिका
उक्त घटना के आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने में थाना प्रभारी समनापुर निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती , उपनिरी. पारस यादव, प्रआर. 297 कृष्णपाल सिंह, आर. 32 अरविन्द मार्को, आर. 78 सियाराम मरकाम , महिला आर. 126 पूजा डंडेरवाल की सराहनीय भूमिका रही है ।