LIVE TVअंतरराष्‍ट्रीयब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

UPSC परीक्षा दिए बिना 18 साल का लड़का बना IPS Officer, पुलिस ने  दबोचा

 बिहार के जमुई में 18 साल का एक लड़का बिना UPSC परीक्षा पास किए IPS Officer की वर्दी पहन कर घूम रहा था। IPS बनने की खुशी में समोसा पार्टी कर रहा था। पुलिस को शक होने पर पूछताछ की गई तो युवक ने सनसनीखेज खुलासे किए। फेक आईपीएस अधिकारी बने युवक मिथिलेश कुमार PS की वर्दी पहनकर और कमर में पिस्टल लटकाकर करीब 2 लाख की बाइक पर बैठकर घर से निकला।
समोसे खाने के लिए जब वह बाजार में रुका तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। मिथलेश का हुलिया देखकर लोगों को कुछ अटपटा लगा तो किसी ने थाने में शिकायत कर दी।
सिकंदरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया। मिथिलेश ने बेहद गंभीर और चौंकाने वाले खुलासे हैं। उसने बताया कि खैरा इलाके के मनोज सिंह नाम के एक व्यक्ति ने उसे पुलिस में नौकरी लगाने का ऑफर दिया था। उसने IPS बनाने के लिए 2 लाख रुपए दिए हैं।
मनोज सिंह ने उसके शरीर का नाप लिया और उसके दूसरे दिन बुलाकर उसे IPS की वर्दी, बैच और पिस्टल दिया। इसके बाद कहा कि आज से तुम IPS Officer हो। इस गिरोह में कई लोग शामिल हैं। युवक ने बताया कि उसने अपने मामा से उधार पैसे लेकर फर्जी आईपीएस बनाने वाले मनोज सिंह को दिए।
360_F_53554142_g8Mf4vyCSSgzNyEt01wenCc2hgQUx2YT

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Related Articles

Back to top button