Home / Dindori News : सावन के दूसरे सोमवार को भोलेनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे भक्त

Dindori News : सावन के दूसरे सोमवार को भोलेनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे भक्त

अखलाक कुरैशी की रिपोर्ट  गोरखपुर /डिंडौरी  | जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर सहित अंचल में पवित्र माह सावन के प्रारंभ ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

अखलाक कुरैशी की रिपोर्ट 

गोरखपुर /डिंडौरी  | जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर सहित अंचल में पवित्र माह सावन के प्रारंभ होते ही अंचल धर्ममय हो गया है महादेव के भक्त जहां प्रतिदिन भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा अर्चना दुग्धाभिषेक जलाभिषेक कर प्रभु के कृपापात्र बनने प्रयास कर रहे हैं वहीं महिला पुरुषों के द्वारा शिवालय , मंदिर तथा घरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों संगीतमय भजन कीर्तन रामायण पाठ का आयोजन निरंतर किया जा रहा हैं।इस पावन अवसर पर सावन के दूसरे सोमवार को क्षेत्र के समस्त शिवालयों में सुबह से श्रध्दालुओं की भीड़ उमड़ी लोग दर्शन पूजन के लिए दिनभर आते जाते रहें यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा । वहीं
इस पावन अवसर पर भक्तों ने नर्मदा नदी में आस्था की डुबकी लगाकर भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की। गौरतलब हैं कि पवित्र माह सावन के चलते पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया है।
– रामायण पाठ का आयोजन 
पवित्र माह सावन की शुरुआत होते ही देव मंदिर व घरों पर भक्तों द्वारा रामायण पाठ का आयोजन निरंतर किया जा रहा हैं। दिन में जहां शिवालयों में महिला मंडली द्वारा रामायण पाठ और भजन से भोलेनाथ की स्तुति की जा रही है, वहीं रात्रि में पुरुष मंडली द्वारा संगीतमय रामायण पाठ के साथ भंजनों का गायन किया जा रहा है।
 – नर्मदा स्नान को पहुंचे भक्त
सावन माह के दूसरे सोमवार को कस्बा से तीन किमी दूर नर्मदा सिवनी नदी संगम तट पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर तट पर स्थित भोलेनाथ मंदिर में विधिवत पूजा अर्थना कर जलाभिषेक किया। बताया गया कि वैसे तो सावन माह के प्रारंभ होते. ही नर्मदा स्नान करने लोग आ रहें हैं, लेकिन सोमवार के दिन तटों पर अधिक भीड़ देखी जा रही हैं। भक्त ब्रम्ह मुहूर्त में स्नान करने पहुंच रहें हैं।
RNVLive

Related Articles