Home / नगर के 20 किलोमीटर की दायरे में न खोली जाए शराब दुकान, माँग को लेकर विप्र समाज ने सौपा सीएम के नाम ज्ञापन

नगर के 20 किलोमीटर की दायरे में न खोली जाए शराब दुकान, माँग को लेकर विप्र समाज ने सौपा सीएम के नाम ज्ञापन

डिंडोरी। सोमवार को विप्र समाज जिला डिंडोरी द्वारा मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी को  ज्ञापन सोपा गया जिसमें यह मांग की गई ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडोरी। सोमवार को विप्र समाज जिला डिंडोरी द्वारा मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी को  ज्ञापन सोपा गया जिसमें यह मांग की गई है कि डिंडोरी नगर की सीमा से 20 किलोमीटर तक कोई भी नई शराब दुकान खोलने की स्वीकृति ना दी जावे विप्र समाज डिंडोरी ने ज्ञापन के माध्यम से  बताया कि सूत्रों से पता चला कि डिंडोरी नगर की सीमा से लगे गांव में नई शराब दुकान खुलने जा रही है  जो ना खोली जावे ।
क्योंकि डिंडोरी नगर एक धार्मिक नगरी है नर्मदा जी का किनारा है जहां हजारों की संख्या में लोग निवास करते हैं ,साथ ही परिक्रमा वासी श्रद्धालु भक्तजनों का आना-जाना लगा रहता है एवं नर्मदा जी के प्रति बहुत आस्था है शराब दुकान खोलने से पैदल परिक्रमा वासी श्रद्धालु जन नर्मदा जी के किनारे सड़क रास्ते से पैदल चलते हैं,उनको नई दिक्कतों का सामना ना हो इस कारण हम सभी विप्र बंधु निवेदन करते हैं कि डिंडोरी नगर से लगे लगभग 20 किलोमीटर की सीमा तक  कोई नई शराब दुकान ना खोली जावे ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से विप्र समाज के जिला अध्यक्ष सुधीर दत्त तिवारी संरक्षक सदस्य दुष्यंत बबलू पाठक जी संरक्षक सदस्य सुरेंद्र दुबे जी संरक्षक सदस्य राजेंद्र पाठक जी महामंत्री डिंपल दीक्षित जी सतीश मिश्रा जी गणेश पांडे जी जयंत पाठक नितिन शुक्ला के अलावा नगर के विप्र  बंधु उपस्थित रहे।
RNVLive

Related Articles