डिंडौरी। कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए दिनांक 23 जून 2024 को राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 को जिले के 4 केन्द्रों में परीक्षा आयोजित की गई। जिला परीक्षा प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री वैद्यनाथ वासनिक ने बताया कि राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 की प्रथम परीक्षा में इस प्रकार केन्द्रवार अभ्यार्थी 1-शा. एकलव्य विद्यालय डिण्डौरी में कुल 350 उपस्थित 250 अनपस्थित 100, 2-शा. उत्कृष्ट उमावि डिण्डौरी कुल 400 उपस्थित 287 अनुपस्थित 113, 3-शा. चन्द्रविजय कॉलेज डिण्डौरी कुल 400 उपस्थित 284 अनुपस्थित 116, मेकलसुता महाविद्यालय डिण्डौरी कुल 279 उपस्थित 205 अनुपस्थित 74 इस प्रकार कुल 1429 उपस्थित 1026 अनुपस्थित 403 रहे। इसी प्रकार द्वितीय पेपर 2ः15 से 4ः15 तक रहा जिसमें अभ्यार्थियों की जानकारी केन्द्रवार
-शा. एकलव्य विद्यालय डिण्डौरी में कुल 350 उपस्थित 248 अनपस्थित 102, 2-शा. उत्कृष्ट उमावि डिण्डौरी कुल 400 उपस्थित 285 अनुपस्थित 115, 3-शा. चन्द्रविजय कॉलेज डिण्डौरी कुल 400 उपस्थित 285 अनुपस्थित 115, मेकलसुता महाविद्यालय डिण्डौरी कुल 279 उपस्थित 200 अनुपस्थित 79 इस प्रकार कुल 1429 उपस्थित 1018 अनुपस्थित 411 रहे। लोकसेवा आयोग की निर्देशों का पालन करते हुए सभी परीक्षा केन्द्रों में उक्त परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
नियंत्रण कक्ष में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई, जिसमें श्री नारायण प्रसाद कुशराम सहा. अधीक्षक भू – अभिलेख मो.न. 9926303558, श्री बृजभान मार्को राजस्व निरीक्षक कार्या. भू अभिलेख मो. 9644446592, श्रीमती मंजू पट्टा, सहायक ग्रेड 3 कार्या. मो. 9575472495, श्रीमती जूली कुशवाहा सहायक ग्रेड 3 मो. 6260087037, श्री मनीष रावत, भृत्य की ड्यूटी लगाई गई थी।
इसी प्रकार से अपर कलेक्टर सुनील शुक्ला को परीक्षा केंद्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी और शासकीय एकलव्य हा.से. डिंडोरी का उड़नदस्ता प्रभारी व श्री रामबाबू देवांगन एसडीएम डिंडोरी मो 9329306279 को शासकीय चंद्रविजय कॉलेज डिंडोरी और मेकलसुता महाविद्यालय डिंडोरी का उड़नदस्ता प्रभारी नियुक्त किया गया था।