डिंडौरी न्यूज। वन्यजीव संरक्षण को लेकर वन विभाग द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 28 दिसंबर 2025 को वन मण्डल अधिकारी पुनीत सोनकर के मार्गदर्शन में तथा उपवन मण्डल अधिकारी गाड़ासरई सुरेंद्र जाटव के निर्देशन में वन विभाग की टीम ने अवैध शिकार के एक गंभीर मामले का खुलासा किया।
कार्रवाई का नेतृत्व वन परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व करंजिया श्रीमती कौशांबी झा द्वारा किया गया। उनके साथ परिक्षेत्र सहायक प्रमोद दास पाटिल, सेवाराम उइके, शिवकुमार मरावी एवं वनरक्षक तीरथ राज खैरवार, रमेश मार्को, विकास कुमार सोनवानी, मनोज भारतीय, रघुनाथ प्रजापति, ध्रुव सिंह धुर्वे सहित समस्त वन अमला मौजूद रहा।

विश्वसनीय मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर वनग्राम जगतपुर एवं नारीग्वारा क्षेत्र में दबिश दी गई, जहाँ कुछ लोगों द्वारा 2 जंगली सूअर का अवैध शिकार कर उनका परिवहन एवं बिक्री की जा रही थी। मौके पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया।
वन विभाग द्वारा घटनास्थल पर जब्ती की संपूर्ण कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपियों के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है।
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि वन्यप्राणियों के अवैध शिकार, परिवहन एवं व्यापार पर शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई गई है। ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।







