डिंडौरी न्यूज । जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर रोक लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 27 दिसंबर 2025 को आबकारी विभाग वृत्त बजाग द्वारा प्राप्त शिकायतों के आधार पर विभिन्न गांवों में दबिश देकर कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान चार अलग-अलग मामलों में अवैध शराब बरामद की गई। ग्राम बुन्देला से प्रमोद पिता शोभा उइके के कब्जे से 18 पाव देशी मदिरा प्लेन, ग्राम पिपरखुट्टा से सुखमतिया बाई पति रामप्रसाद के पास से 7 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब, ग्राम गोरखपुर से जानकी बाई पति इंदर से 6 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब तथा ग्राम धनोली से धरमू सिंह पिता बदरूसिंह के पास से 20 पाव जीनियस व्हिस्की (विदेशी मदिरा) जब्त की गई।
कुल मिलाकर कार्रवाई में 13 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब, 20 पाव विदेशी मदिरा एवं 18 पाव देशी मदिरा बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹6,420 आंकी गई है। सभी आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) ‘क’ के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।







