– न्यायाधीश व अधिवक्ताओं ने छात्रों को मोटरयान अधिनियम, पॉक्सो एक्ट, मौलिक अधिकार-कर्तव्य एवं साइबर कानून की दी जानकारी
डिंडौरी न्यूज । शहपुरा स्थित सांदीपनि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को कानून के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उनके अधिकारों, कर्तव्यों तथा कानून की मूलभूत जानकारी प्रदान करना रहा, ताकि वे समाज में एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभा सकें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायाधीश कर्नल सिंह श्याम ने विद्यार्थियों को मोटर यान अधिनियम की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने यातायात नियमों के पालन, हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता पर जोर देते हुए सड़क सुरक्षा को जीवन से जोड़कर समझाया। साथ ही उन्होंने भारतीय संविधान, कानून की उपयोगिता और अनुशासन के महत्व पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू ने पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों की जानकारी देते हुए बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों से बचाव, कानूनी संरक्षण और शिकायत प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाया। उन्होंने छात्रों से किसी भी गलत घटना की जानकारी तुरंत अभिभावकों व संबंधित अधिकारियों को देने की अपील की।
अधिवक्ता विनय कुमार झारिया ने विद्यार्थियों को मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अधिकारों के साथ कर्तव्यों का पालन भी आवश्यक है, तभी समाज और राष्ट्र का समुचित विकास संभव है।
वहीं नितिन विश्वकर्मा ने बदलते डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा और साइबर कानून पर जानकारी देते हुए सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, ऑनलाइन ठगी से बचाव और साइबर अपराधों की शिकायत के तरीकों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य यशवंत कुमार साहू, समस्त शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। प्राचार्य ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होते हैं।
विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों में कानूनी जागरूकता, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश दिया गया, जो उन्हें भविष्य में एक सजग और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करेगा।







