डिंडौरी न्यूज़ । इंस्पायर अवार्ड मानक योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 की राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी/प्रतियोगिता के लिए डिंडौरी जिले से दो विद्यार्थियों का चयन किया गया है।
वर्ष 2023-24 में शासकीय हाई स्कूल धनवासी में अध्ययनरत कक्षा दसवीं के छात्र पंकज कुमार मरावी तथा वर्ष 2024-25 में शासकीय माध्यमिक शाला देवरी में अध्ययनरत कक्षा आठवीं के छात्र कन्हैया ठाकुर का चयन जिला स्तर से राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक विज्ञान प्रदर्शनी/प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी/प्रतियोगिता का आयोजन 29 एवं 30 दिसंबर 2025 को इंदौर में किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आज विद्यार्थियों एवं मार्गदर्शक शिक्षकों की टीम डिण्डौरी से इंदौर के लिए रवाना हुई।
इस उपलब्धि पर जिले के शिक्षा अधिकारियों, विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावकों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।







