होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

शासकीय स्कूल परिसर में 20 वर्षीय छायादार वृक्ष कटने पर विवाद, प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग

akvlive.in

Published

– प्रभारी प्राचार्य द्वारा पेड़ कटाई कराए जाने को लेकर, डीएफओ ,एसपी, कलेक्टर सहित सहायक आयुक्त से की शिकायत

डिंडौरी। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचीन डिंडौरी के परिसर में लगभग 20 वर्ष पुराने छायादार वृक्ष को बिना अनुमति एवं पूर्व सूचना के कटवाए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रामकुमार बनावल द्वारा यह निर्णय लिया गया, जिससे विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं सामाजिक संगठनों में आक्रोश व्याप्त है।

बताया गया है कि उक्त छायादार वृक्ष के नीचे विद्यालय तथा समीप स्थित छात्रावास के छात्र-छात्राएं बैठकर अध्ययन, खेलकूद एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियां किया करते थे। बिना किसी ठोस कारण के इस वृक्ष को कटवाए जाने को भारतीय वन अधिनियम 1927, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 तथा भारतीय वन कानून 1927 की धारा 78 का उल्लंघन बताया जा रहा है।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता अरविंद सैयाम ने इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि एक शिक्षित व्यक्ति और शिक्षा के मंदिर का प्राचार्य होने के बावजूद इस प्रकार का कृत्य सभ्य समाज को गलत और अनैतिक संदेश देता है। जब सरकार प्रदेश स्तर पर “एक पेड़ मां के नाम” जैसे अभियानों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे रही है, ऐसे समय में 20 वर्ष पुराने छायादार वृक्ष को कटवाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित प्राचार्य पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। ज्ञापन के साथ वृक्ष कटाई से संबंधित फोटोग्राफ्स भी संलग्न किए गए हैं।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..