डिंडौरी न्यूज। कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित एवं मनरेगा योजना से जुड़ी “एक बगिया मां के नाम” योजना के तहत लगाए जा रहे वृक्षारोपण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हितग्राही दीदियों से चर्चा कर कार्यों की प्रगति एवं लाभ की जानकारी ली।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत मझियाखार में नर्मदा परिक्रमा पथ के समीप स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण करते हुए वहां 4.56 लाख रुपये की लागत से किए जा रहे वृक्षारोपण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि स्थल पर छायादार एवं फलदार पौधे लगाए जाएंगे। वर्तमान में ग्राम पंचायत द्वारा गड्ढा खुदाई एवं तार फेंसिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बजाग को निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु के दौरान ही पौधरोपण कार्य सुनिश्चित किया जाए, ताकि पौधों का बेहतर संरक्षण हो सके।

इसके पश्चात कलेक्टर ने ग्राम पंचायत लालपुर में “एक बगिया मां के नाम” योजना की हितग्राही जयंती बाई बहादुर के वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि 01 एकड़ भूमि में आम के 50 पौधे लगाए गए हैं। जयंती बाई द्वारा इसी भूमि पर सब्जी उत्पादन भी किया जा रहा है, जिससे वे अपने परिवार का बेहतर ढंग से भरण-पोषण कर रही हैं।
इसी क्रम में कलेक्टर ने आजीविका मिशन अंतर्गत खेरमाई स्व सहायता समूह की अध्यक्ष लक्ष्मी धुर्वे द्वारा संचालित सोनालिका मुर्गा फार्म एवं साग-सब्जी खेती का भी अवलोकन किया। चर्चा के दौरान लक्ष्मी धुर्वे ने बताया कि शासन से प्राप्त 40 हजार रुपये के ऋण से उन्होंने मुर्गी पालन प्रारंभ किया, जिसके फलस्वरूप वर्तमान में उनके फार्म में 500 मुर्गे उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि एक मुर्गी 300 रुपये एवं मुर्गा 400 रुपये प्रति नग की दर से विक्रय किया जा रहा है, जिससे उनके परिवार को प्रति माह लगभग 50 हजार रुपये की आय हो रही है। इससे परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है तथा वे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई भी बेहतर ढंग से करा पा रही हैं।
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने हितग्राहियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की योजनाएं ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री राजेन्द्र कुमार जाटव सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।







