होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

डिंडौरी जिला पंचायत में टकराव: अध्यक्ष ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, सीईओ ने की एसपी से शिकायत

akvlive.in

Published

– अभद्रता के आरोप, भ्रष्टाचार के दावे और पुलिस शिकायत से गरमाई राजनीति

डिंडौरी न्यूज । जिला पंचायत डिंडौरी में बुधवार को उस समय हालात तनावपूर्ण हो गए, जब जिला पंचायत अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) के बीच चैंबर में तीखी बहस हो गई। मामला इतना बढ़ा कि सीईओ ने अभद्रता का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर दी, जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष ने अधिकारियों पर “एक बगिया मां के नाम” योजना में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। विवाद के विरोध स्वरूप अध्यक्ष परिसर में सूखे पौधे लेकर धरने पर बैठ गए। वहीं सीईओ के समर्थन में कर्मचारी संघ भी खुलकर सामने आ गया है।

– अध्यक्ष का आरोप: भ्रष्टाचार पर सवाल उठाते ही बाहर निकाला

जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने बताया कि दोपहर करीब 12:15 बजे सीईओ दिव्यांशु चौधरी ने उन्हें चैंबर में चर्चा के लिए बुलाया था। बातचीत के दौरान अध्यक्ष ने “एक बगिया मां के नाम” योजना में कथित अनियमितताओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने सप्लायर से मिलीभगत कर सूखे, बिना जड़ वाले पौधे सप्लाई कराए हैं। साथ ही जाली खाद सहित अन्य सामग्री भी एक ही फर्म से खरीदी गई।

अध्यक्ष के अनुसार जिले की 726 स्व-सहायता समूहों को योजना के तहत पौधे उपलब्ध कराए गए हैं, जिस पर लगभग 14 करोड़ रुपये की राशि खर्च होनी है। आरोप है कि इस गंभीर विषय पर सवाल उठाते ही सीईओ नाराज हो गए और गनमैन को बुलाकर उन्हें चैंबर से बाहर निकलवा दिया।

– निर्माण कार्य की राशि निकालने का दबाव

वहीं सीईओ दिव्यांशु चौधरी ने अध्यक्ष के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि अध्यक्ष 15वें वित्त आयोग की राशि से जुड़े निर्माण कार्यों का भुगतान कराने का दबाव बना रहे थे। सीईओ के मुताबिक उन्होंने स्पष्ट किया था कि 22 तारीख को सभी सदस्यों की बैठक बुलाकर नियमों के तहत चर्चा की जाएगी और जो वैधानिक होगा वही किया जाएगा। सीईओ का आरोप है कि इसी बात पर अध्यक्ष ने अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया, जिसके चलते उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की।

– ‘एक बगिया मां के नाम’ योजना पर सीईओ की सफाई

सीईओ ने यह भी कहा कि योजना के तहत डीपीएम और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के माध्यम से स्व-सहायता समूहों की महिलाओं (दीदियों) को जानकारी दी गई थी। पौधों और सामग्री की खरीदी दीदियों ने स्वेच्छा से की है। कुछ स्थानों पर पौधे सूखने की शिकायतें मिली हैं, जिसके लिए दीदियों को अतिरिक्त प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है। उन्होंने किसी एक फर्म पर सीधे दोषारोपण को अनुचित बताया।

– कर्मचारी संघ समर्थन में उतरा

सीईओ के समर्थन में जिला पंचायत कर्मचारी संघ भी सामने आया है। कर्मचारियों ने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में राजनीतिक दबाव स्वीकार नहीं किया जाएगा और नियमों के अनुसार ही कार्य होना चाहिए।

– एसपी ने दिए जांच के आदेश

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच सिटी कोतवाली पुलिस को सौंपी गई है और तथ्यों के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

जिला पंचायत में हुए इस घटनाक्रम से प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। अब सभी की नजरें पुलिस जांच और उच्च अधिकारियों के निर्णय पर टिकी हुई हैं।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें