होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: कृषि एवं संबद्ध विभागों की योजनाओं की कलेक्टर ने की समीक्षा, लक्ष्य पूर्ति में लापरवाही पर नोटिस व वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

akvlive.in

Published

डिंडौरी । कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में कृषि, उद्यानिकी, आजीविका एवं कृषि अभियांत्रिकी विभाग के क्षेत्रीय अमले की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागवार एवं अधिकारीवार प्रमुख योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति की गहन समीक्षा की गई। लक्ष्य पूर्ति में लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।

        उद्यानिकी विभाग की समीक्षा के दौरान मिनी स्प्रिंकलर एवं पुष्प क्षेत्र विस्तार के लक्ष्यों की पूर्ति में कमी पाए जाने पर कलेक्टर ने असंतोष व्यक्त किया। पीएमएफएमई योजना अंतर्गत 93 प्रकरणों के विरुद्ध मात्र 10 प्रकरणों को बैंकों द्वारा स्वीकृति दिए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए शेष प्रकरणों को समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही उद्यानिकी विकासखंड अधिकारी (आरएचईओ) द्वारा लक्ष्य के अनुरूप कार्य न करने पर एक वेतन वृद्धि रोकने हेतु पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा आरएचईओ श्री कन्हैया लाल पटेल को कार्य में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि अब प्रत्येक दूसरे दिवस अधिकारीवार लक्ष्य पूर्ति की समीक्षा की जाएगी।

        कलेक्टर ने उद्यानिकी अधिकारी को निर्देशित किया कि जो कर्मचारी कार्य के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं और बार-बार निर्देश के बावजूद लक्ष्य की पूर्ति नहीं कर रहे हैं, उनकी सूची तैयार कर प्रस्तुत की जाए, ताकि उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके। एक सप्ताह के भीतर प्रगति लाने के निर्देश दिए गए, अन्यथा संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

       कृषि विभाग की समीक्षा में रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना की जानकारी देते हुए उपसंचालक कृषि ने बताया कि 1 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक कोदो एवं कुटकी की खरीदी की जा रही है, जिसमें कोदो का समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल एवं कुटकी का 3500 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। जिले में 5036 कृषक पंजीकृत हैं, किंतु अभी तक मात्र 32 कृषकों से 134.17 क्विंटल उपार्जन किया गया है। इस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर को लक्ष्य की तुलना में कम उपलब्धि पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। विकासखंडवार समीक्षा के दौरान उपार्जन शीघ्र बढ़ाने एवं ठोस खरीदी योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।

         कृषि अभियांत्रिकी विभाग अंतर्गत सुपर सीडर योजना में 30 लक्ष्यों के विरुद्ध 18 की पूर्ति तथा हैप्पी सीडर में 20 लक्ष्यों के विरुद्ध मात्र 1 की पूर्ति पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई और एक सप्ताह के भीतर लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

       ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित स्व-सहायता समूहों के माध्यम से सुपर सीडर, हैप्पी सीडर तथा कोदो-कुटकी के पंजीयन एवं उठाव कराने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

       बैठक में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अमरपुर श्री मान सिंह परस्ते को कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

       बैठक में उपसंचालक कृषि सुश्री अभिलाषा चौरसिया, आत्मा प्रभारी सुश्री नेहा धूरिया, उद्यानिकी अधिकारी श्री चंद्रपाल सिंह सोयाम, एनआरएलएम प्रबंधक श्रीमती अर्पणा पांडे सहित कृषि एवं संबद्ध विभागों के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..