होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

akvlive.in

Published

– मांगें पूरी नहीं होने पर बस 21 फरवरी को भोपाल में होगा विशाल प्रदर्शन और आमसभा

डिंडौरी । मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ ने अपनी लंबित मांगों के शीघ्र निराकरण के लिए संघ जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह चंदेल के नेतृत्व में  विधायक श्री ओमकार मरकाम जी के निवास में पहुंचकर 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं से अवगत कराया। संघ ने विधायक को वेतन वृद्धि, पदोन्नति, पदस्थापना और नियमितीकरण की मांग को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया।

श्री चंदेल ने ज्ञापन में बताया कि भृत्य का नाम परिवर्तन कर कार्यालय सहायक, नियमित कर्मचारियों का ग्रेड पे में संशोधित कर 1300 के स्थान पर 1800 किया दैनिक वेतनभोगियों को स्थाई कर्मी किया जाना एवं स्थाई कर्मीयों नियमित किया जाना नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता का लाभ दिया जाना, अंशकालीन कर्मचारियों को दैनिक वेतनभोगी किया जाना,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित करने समेत ग्राम रक्षकों (कोटवार) को नियमित सेवा का दर्जा दिया जाए। आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए एक आयोग गठित कर, ठेका प्रथा समाप्त करे, विभागवार वरिष्ठता सूची जारी करने और उन्हें नियमित सेवा का अवसर प्रदान करे।

अन्य मांगों में कर्मचारियों का वर्दी धुलाई भत्ता 50 रुपए से बढ़ाकर 200 रुपए प्रतिमाह करना और सभी कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से 7वें वेतनमान का लाभ देना शामिल है। संघ पदाधिकारियों ने आगामी आंदोलन की रूपरेखा भी बताई। इसके तहत चौथे चरण में 26 दिसंबर को सांकेतिक धरना, पांचवें चरण में 16 जनवरी को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और छठवें चरण में 29 जनवरी को पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जाएगा। संघ ने चेतावनी दी है, कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो सातवें चरण में 21 फरवरी 2026 को भोपाल में विशाल प्रदर्शन और आमसभा आयोजित की जाएगी।

यदि शासन ने 15 सूत्रीय मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो प्रदेशभर में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। ज्ञापन के दौरान संभागीय सचिव मिहीलाल धुर्वे, संरक्षक भागवानी धुर्वे , जिला सचिव अशोक यादव जिला मिडिया प्रभारी मंयक उद्देसिया गणराज यादव अघनू सिंह कोकड़िया राजेश बर्मन तरुण वंसपाल एवं सभी विभागों के पदाधिकारी कर्मचारी सक्रिय कार्यकर्ता सहित बडी संख्या में संघ के कर्मचारी उपस्थित थे।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..