होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

राष्ट्रीय क्रिकेट चैंपियनशिप हेतु चयनित गुलाब चंद साहू को कलेक्टर ने तत्काल प्रदान की सहायता राशि

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज । अखिल भारतीय बधिर खेल परिषद, त्रिशूर राज्य केरल द्वारा आयोजित 21वीं राष्ट्रीय बधिर पुरुष क्रिकेट चैंपियनशिप में डिंडौरी जिले के मूक-बधिर खिलाड़ी गुलाब चंद साहू के चयन के बाद कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने खिलाड़ी को आवश्यक सहायता राशि प्रदान करते हुए सराहनीय पहल की है।

      गौरतलब है कि यह प्रतियोगिता 27 से 31 दिसंबर 2025 तक केरल के त्रिशूर में आयोजित की जा रही है। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर गुलाब चंद साहू को मध्यप्रदेश टीम में ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया गया है तथा उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया है

       प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए खिलाड़ी द्वारा आठ हजार रुपये की मांग की गई थी। प्रपत्र प्राप्त होते ही कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तुरंत राशि स्वीकृत कर उपलब्ध कराई, जिससे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए आत्मविश्वास के साथ तैयार हो सके।

       गुलाब चंद साहू ने इस सहयोग के लिए कलेक्टर श्रीमती भदौरिया एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है और कहा कि वे राष्ट्रीय मंच पर बेहतर प्रदर्शन कर जिले तथा राज्य का नाम रोशन करने का पूरा प्रयास करेंगे।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..