डिंडौरी न्यूज । अखिल भारतीय बधिर खेल परिषद, त्रिशूर राज्य केरल द्वारा आयोजित 21वीं राष्ट्रीय बधिर पुरुष क्रिकेट चैंपियनशिप में डिंडौरी जिले के मूक-बधिर खिलाड़ी गुलाब चंद साहू के चयन के बाद कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने खिलाड़ी को आवश्यक सहायता राशि प्रदान करते हुए सराहनीय पहल की है।
गौरतलब है कि यह प्रतियोगिता 27 से 31 दिसंबर 2025 तक केरल के त्रिशूर में आयोजित की जा रही है। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर गुलाब चंद साहू को मध्यप्रदेश टीम में ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया गया है तथा उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया है
प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए खिलाड़ी द्वारा आठ हजार रुपये की मांग की गई थी। प्रपत्र प्राप्त होते ही कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तुरंत राशि स्वीकृत कर उपलब्ध कराई, जिससे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए आत्मविश्वास के साथ तैयार हो सके।
गुलाब चंद साहू ने इस सहयोग के लिए कलेक्टर श्रीमती भदौरिया एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है और कहा कि वे राष्ट्रीय मंच पर बेहतर प्रदर्शन कर जिले तथा राज्य का नाम रोशन करने का पूरा प्रयास करेंगे।








