डिंडौरी। नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में दिन-रात मेहनत करने वाले सफाई कर्मियों का दीपावली के अवसर पर नगर के युवा व्यवसायी एवं समाजसेवी रोहित कांसकर ने सम्मान किया। उन्होंने सफाई कर्मियों को फूलमाला पहनाकर, मिठाई भेंट कर और शुभकामनाएं देकर उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
जहां एक ओर नगर परिषद स्तर पर सफाई कर्मियों के सम्मान को लेकर उदासीनता देखी गई, वहीं दूसरी ओर युवा व्यवसायी रोहित कांसकर का यह कदम समाज में स्वच्छता के प्रति सम्मान और जागरूकता का उदाहरण बन गया।
युवा व्यवसायी रोहित कांसकर ने कहा सफाई कर्मी वे सच्चे योद्धा हैं जो हर दिन हमारी गलियों, सड़कों और मोहल्लों को स्वच्छ रखते हैं। दीपावली की असली रोशनी उन्हीं की मेहनत से संभव होती है, इसलिए उनका सम्मान हम सबका कर्तव्य है।
उन्होंने आगे कहा कि समाज में सफाई कर्मियों को बराबर का सम्मान मिलना चाहिए, क्योंकि वे स्वच्छ भारत अभियान के वास्तविक आधार स्तंभ हैं।
स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि रोहित कांसकर ने दीपावली पर ‘सेवा और सम्मान’ की भावना को साकार रूप दिया है।
सफाई कर्मियों ने सम्मान प्राप्त कर खुशी व्यक्त की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन से उन्हें नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है।









