डिंडौरी। जिले में अवैध शराब परिवहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गाड़ासरई पुलिस ने रविवार की मध्यरात्रि में बड़ी सफलता हासिल की । पुलिस ने दो युवकों को अवैध शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लगभग 52 हजार रुपये कीमत की 62 लीटर अंग्रेजी शराब तथा एक सफेद वैन (क्रमांक MP52TA0601) को जप्त किया गया है।
02 आरोपी गिरफ्तार, शराब बरामद
वाहन की तलाशी में 62 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पूछताछ में चालक सुरेन्द्र साहू निवासी माधोपुर ने बताया कि वह यह शराब शिवम दूबे निवासी गोरखपुर के कहने पर विक्रय हेतु ला रहा था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
मामला दर्ज कर भेजा जेल
गाड़ासरई पुलिस ने प्रकरण अपराध क्रमांक 294/2025 दर्ज कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। आरोपियों को न्यायालय डिंडौरी में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
कार्रवाई में थाना प्रभारी गिरवर सिंह उइके, उपनिरीक्षक ध्रुव कुमार सिंह, प्रआर सत्यनारायण पटेल, प्रआर पंकज सिंह, आर आशीष लांजेवार, आर धनंजय पारधी, आर विकास, आर संदीप, प्रआर सिद्धू सिंह तथा गवाह बुधराम मौलिया और सुभाष मरावी की भूमिका सराहनीय रही।