– विधायक धुर्वे एवं एसपी वाहनी सिंह रहे उपस्थित
डिंडौरी। विजयादशमी पर्व के पावन अवसर पर पुलिस लाइन परिसर डिंडौरी में पारंपरिक शस्त्र पूजन समारोह श्रद्धामय वातावरण में संपन्न हुआ। मां दुर्गा की प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर शस्त्रों का तिलक एवं हवन-पूजन विधिविधान से किया गया। इस अवसर पर जिले की सुख-शांति, अमन-चैन और समृद्धि की कामना की गई।
कार्यक्रम में विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा, एसडीओपी सतीष द्विवेदी, जनप्रतिनिधि पुरुषोत्तम मरावी, विवेक गौतम, थाना प्रभारी कोतवाली दुर्गा प्रसाद नगपुरे, यातायात प्रभारी श्री सुभाष उइके, रक्षित निरीक्षक कुवंर सिंह ओलाड़ी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
पूजन उपरांत पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह ने जवानों को विजयादशमी की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह पर्व असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। उन्होंने जवानों से सदैव कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जनसेवा की भावना से कार्य करने का आह्वान किया।
विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने भी उपस्थित जनसमूह को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि विजयादशमी समाज में भाईचारा, आपसी सौहार्द और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। साथ ही पुलिस बल की कार्यशैली की सराहना करते हुए आमजन की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने में निरंतर तत्पर रहने की अपील की।
कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इसी क्रम में जिले के सभी पुलिस थानों और चौकियों में भी पारंपरिक रूप से शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया।