डिंडौरी न्यूज़। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित की गई, जिसमें जिले भर से आए नागरिकों ने अपनी विभिन्न समस्याएं और शिकायतें प्रस्तुत कीं। जनसुनवाई के दौरान कुल 68 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया। जिन मामलों में तत्काल निराकरण संभव नहीं हो पाया, उनमें संबंधित आवेदकों को निश्चित समय-सीमा में समाधान का आश्वासन दिया गया। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने अपनी स्थानीय समस्याओं को लेकर जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत कर शीघ्र निराकरण की मांग की है। ग्राम अमठेरा तहसील शहपुरा निवासी श्री चैतू सिंह ने अपने खेत की भूमि में हो रहे नुकसान को लेकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि बंजर नाले पर निर्माणाधीन स्टाप डेम की गुणवत्ता खराब होने के कारण फूट जाने से नाले का पानी खेतों में घुस रहा है, जिससे करीब 25-30 डिसमिल भूमि पर लगी फसलें बर्बाद हो रही हैं। जिस पर कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने सीईओ जनपद पंचायत को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार ग्राम समनापुर निवासी शूलभ कुमार मांझी ने समनापुर शराब दुकान के ठेकेदार के द्वारा शासन से निर्धारित एमआरपी से अधिक दाम पर शराब बेची जा रही है। जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम डिंडौरी को जांच कर दो दिवस के अन्दर जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिससे संबंधित के उपर कार्यवाही की जा सके। शासकीय कन्या क्रीडा परिसर शहपुरा की छात्राओं ने अधीक्षिका द्वारा मीनू के अनुसार भोजन न दिए जाने और समय पर खानपान व्यवस्था नहीं होने की शिकायत करते हुए खेल परिसर को सुचारु रूप से संचालित करने की गुहार लगाई।
झगरहटा समस्त ग्रामवासियों एवं बालक छात्रावास के बच्चों ने आवेदन प्रस्तुत कर छात्रावास अधीक्षक के स्थानांतरण होने के बावजूद भी छात्रावास से मोहमाया के चक्कर में एवं छात्रावास की बच्चों को परेशान करने की शिकायत दी है। जिस पर कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को कन्या क्रीडा परिसर शहपुरा की जांच कर संबंधित के उपर कार्यवाही करने एवं बालक छात्रावास झगरहटा के अधीक्षक को हटाते हुए नवीन व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि छात्रों को किसी प्रकार की समस्या न हो। ग्राम पंचायत नारायणडीह के श्रमिक श्री विक्रम सिंह परस्ते ने मनरेगा मजदूरी भुगतान न होने की शिकायत दर्ज कराई। श्रमिक ने बताया कि फरवरी 2025 से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। जिस पर कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत डिंडौरी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत कंचनपुर के पोषक ग्राम तितराही प्राथमिक शाला बनवासी टोला के खेल मैदान में आम लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, जिस पर कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत समनापुर एवं तहसीलदार समनापुर को अतिक्रमण हटाकर खेल मैदान मुक्त कराने के निर्देश दिए जिससे ग्रामीण क्षेत्र में खेल को बढावा मिल सके। आवेदक दिनेश कुमार पिता चमन लाल निवासी पचगांव ने अपने पिता की मृत्यु के होने के उपरांत अनुकम्पा नियुक्ति मांग की है। जिस पर कलेक्टर ने जनपद सीईओ बजाग को अनुकम्पा नियुक्ति की पूर्ण कार्यवाही करते हुए कलेक्टर को अवगत कराने के निर्देश दिए।
कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास रूसा में आदिवासी कोटा में नियुक्त अधीक्षिका पद से पृथक करने हेतु ग्रामवासी/पंच, सरपंच ने लिखित आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया। कि छात्रावास के बच्चों को मीनू के अनुसार भोजन, बच्चों के साथ दुरूव्यवहार, अधीक्षिका के छात्रावास अनुपस्थिति रहना, बच्चों से झाडू-पोंछा लगवाना एवं छात्रावास में बच्चों की व्यक्तिगत सामग्री जलकर खाक हो गई जिसे फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाई गई, जिसकी जांच आज दिनांक तक अधीक्षिका द्वारा नहीं कराई गई। लापरवाही की शिकायत की गई, जिस पर कलेक्टर ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने आवेदनों के माध्यम से अधिकारियों से उचित कार्रवाही और त्वरित समाधान की मांग की है। सभी आवेदन पर प्रशासन द्वारा जांच कर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया।