होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

शिक्षा जगत में डॉ. मेघा परस्ते की बड़ी उपलब्धि: MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा में हासिल की सफलता, युवाओं के लिए बनीं प्रेरणा

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़। शैक्षणिक जगत में डॉ. मेघा परस्ते ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से एक नई पहचान बनाई है। वर्ष 2025 में उन्होंने प्रतिष्ठित मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की सहायक प्राध्यापक (Life Science)2022 (Assistant Professor) की परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जो कि एक कठिन प्रतियोगी परीक्षा मानी जाती है। वर्ष 2022 में आपके द्वारा मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा जो की MPPSC आयोग लेता है उसको भी उत्तीर्ण किया।

डॉ. परस्ते ने 2024 में बॉटनी (वनस्पति विज्ञान) विषय में प्रेरणा स्त्रोत ए के खान सर तथा डॉ जी एस साण्डया के मार्गदर्शन में पीएच.डी. की उपाधि शम्भूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल से प्राप्त की, जिससे उनके शैक्षणिक योगदान को और भी बल मिला। उन्होंने पिछले 11 वर्षों में बतौर अतिथि विद्वान (Guest Faculty) के रूप में बालाघाट एवं डिंडौरी जिले में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने में एक शिक्षक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उनका समर्पण और छात्रों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उन्हें शिक्षण जगत में एक आदर्श बनाती है। उनके छात्र हमेशा उन्हें एक प्रेरणादायक शिक्षिका के रूप में देखते हैं। शिक्षा जगत में डॉ. मेघा परस्ते की यह यात्रा न केवल युवाओं के लिए प्रेरणा है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि प्रयास और लगन से किसी भी मुकाम को पाया जा सकता है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता स्व जे.इस. परस्ते, माता श्रीमति उर्मिला परस्ते (सेवानिवृत्त शिक्षिका), अपने पति श्री नितिन कुमार उइके (वन विभाग) एवं अपनी बेटी नवधा को दिया जिनके प्रेरणा से सभी कठनाई को पार कर सफलता अर्जित की।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..