भोपाल न्यूज़। मध्यप्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से लोक शिक्षण संचालनालय, समग्र शिक्षा अभियान द्वारा एजुकेशन पोर्टल 3.0 और ई-अटेंडेंस के संबंध में राज्य स्तरीय विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 24, 25, 26 और 28 जुलाई 2025 को भोपाल स्थित होटल पलाश रेजीडेंसी में होगा।
प्रशिक्षण में राज्य के सभी 330 विकासखंडों से नामांकित प्रधानाध्यापक, व्यवस्थापक या एबीएसए भाग लेंगे। चयनित प्रतिभागियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया जाएगा, ताकि वे अपने-अपने जिलों में अन्य शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को पोर्टल और ई-अटेंडेंस के उपयोग का प्रशिक्षण दे सकें।
प्रशिक्षण का समय प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। प्रतिभागियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा की जाएगी। प्रशिक्षण के लिए प्रभारी अधिकारी एवं सहायक अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनसे संपर्क किया जा सके।
डिंडौरी जिले के मास्टर ट्रेनर 25 जुलाई को लेंगे प्रशिक्षण
डिंडोरी जिले के सातों विकासखंडों के मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण की तिथि 25 जुलाई 2025 तय की गई है। प्रशिक्षण के बाद मास्टर ट्रेनर अपने-अपने विकासखंड में जाकर सभी शिक्षकों को पोर्टल और ई-अटेंडेंस के बारे में प्रशिक्षण देंगे और आने वाली तकनीकी कठिनाइयों को दूर करने में सहयोग करेंगे।
मध्यप्रदेश सरकार ने शिक्षकों की उपस्थिति को नियमित और पारदर्शी बनाने के लिए एजुकेशन पोर्टल 3.0 के माध्यम से ई-अटेंडेंस को अनिवार्य कर दिया है। इस पहल से न केवल शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित होगी बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।