होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News : CMHO से विभागीय कर्मचारियों की आय से अधिक संपत्ति का जांच प्रतिवेदन तलब, CM हेल्पलाइन में लापरवाही पर तहसीलदार को नोटिस जारी

akvlive.in

Published

 

– कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक सम्पन्न

– नवीन विद्यालय भवनों का 7 दिवस के अन्दर लोकार्पण कराकर संचालित करने के निर्देश

डिंडौरी न्यूज़ । कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन समीक्षा की गई।

          कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए एवं योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक सही समय पर पहुंचे। उन्होंने अवैध मरम्मत/अनुकरण/ परिवहन की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने और कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु स्थापित चेक पोस्ट की प्रभावशीलता की समीक्षा की गई और निगरानी मजबूत करने के निर्देश दिए। खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन पर कार्यवाही की जानकारी ली। डुप्लिकेट और समय पर ई-केवाईसी से संबंधित प्रगति पर विभागीय समीक्षा की। पेंशन, समग्र रजिस्ट्रेशन, बीज-खाद वितरण जैसे जनकल्याणकारी योजनाओं में लंबित प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। और राजस्व एवं वन अधिकार पत्रकों से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की गई। उन्होंने उद्यानिकी विभाग के रकबे की गिरदावरी एवं समय संबंधित केन्द्रों के संचालन की स्थिति पर चर्चा की। लंबित पत्रों की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जिला प्रबंधक सिविल सप्लाईज डिंडौरी को समय सीमा में मिलिंग का कार्य करने के निर्देश दिए। ताकि खाद्य सामग्री वितरण में किसी प्रकार की आम जनता को असुविधा न हो। अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले विद्यालय, शाला में छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता के साथ प्रवेश दिलाने में विशेष ध्यान दें। ताकि कोई भी छात्र स्कूल से वंचित न हो सके।

       कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जिले के विद्यालय-शालाओं की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग और जिला शिक्षा अधिकारी को नवीन विद्यालयों का 7 दिवस के अन्दर लोकार्पण कराकर पुराने विद्यालय से नवीन भवन में छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलाकर संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ लोक सेवा प्रबंधक, सीएम हेल्पलाइन की मॉनिटरिंग में लापरवाही करने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार नायब तहसीलदार करंजिया को सीएम हेल्पलाइन की प्रगति में लापरवाही करने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

       कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने अन्य पिछडा वर्ग एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को छात्र-छात्राओं को समय सीमा के अन्दर छात्रवृत्ति वितरण करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ जिला कोषालय अधिकारी व समिति के सदस्यों को अनियमितता से संबंधित लंबित जांच प्रतिवेदन शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को विभागीय कर्मचारियों की आय से अधिक संपत्ति का जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मध्यप्रदेश सडक प्राधिकरण की सडक करंजिया से कबीर चबूतरा के बीच शासन के निर्धारित मापदंड के अनुसार नहीं बनाई गई। ऐसा समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ। जिसपर एसडीएम बजाग को निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन तैयार करने को कहा।

       जिला आबकारी अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी मुख्य मार्गों पर लगातार समय-समय पर परिवहन चैक करने को कहा और अवैध रूप से शराब और मादक पदार्थों के विक्रय केन्द्रों पर लगातार छापामार कर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नगर परिषद सीएमओ को नगर में समग्र आईडी ईकेवायसी एवं अन्य कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने समस्त जनपद पंचायत सीईओ को सीएम हेल्पलाइन तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए। जिन अधिकारियों की सीएम हेल्पलाइन समय सीमा में निराकरण नहीं होने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय अधिकारी को सर्पदंश के उपचार हेतु दवा सभी स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। और जिस स्वास्थ्य केन्द्र में सर्पदंश के मरीज को समय पर इलाज न करने एवं कार्य के प्रति लापरवाही करने वाले आशा, एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी।

       कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने फार्मर रजिस्ट्री में समस्त तहसीलदार को प्रगति लाने के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने वाले पर कार्यवाही जाएगी।

        कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह सुनिश्चित करें।

 कलेक्टर ने लंबित कार्यों की समय-सीमा तय कर उन्हें प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ भूअर्जन, राजस्व वसूली, अतिक्रमण हटाने, वनाधिकार पत्र वितरण की कार्यवाही, पूर्ण करने को कहा। इसी के साथ समस्त तहसीलदारों को गरीब राशन कार्ड धारकों की खाद्य सामग्री एवं अवैध रूप से विक्रय करने वाले शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर छापामार कर संबंधित कर्मचारी अधिकारी पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

      कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने जिले के समस्त बस्ती रोड पर नल जल योजना के तहत रोड, सडक, रास्ते को खोदकर गड्ढे हो गए, जिससे बरसात में आवागमन प्रभावित होने एवं गड्ढों को पूरा न करने पर जल निगम के संबंधित अधिकारी की लापरवाही पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

  कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों के द्वारा ई-ऑफिस नहीं संचालित की है या कर नहीं रहे हैं। उन्हें ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य करने हेतु निर्देश दिए।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..