जिले में पंचायती खजाने का खुलेआम दुरूपयोग किए जाने का मामला सामने आया है। बजाग जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मझियाखार में सरपंच सचिव ने भाजपा जिलाध्यक्ष चमरू नेताम के आगमन पर 2500 रु वाहन के नाम पर भुगतान कर दिया तो वहीं समनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत अंडई पंचायत के करिंदे सरकारी पैसे से बीड़ी फूंक रहे हैं।
डिंडौरी न्यूज। डिंडौरी जिले के बजाग़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मझियाखार के सरपंच, सचिव द्वारा ग्राम विकास हेतु आवंटित राशि से भाजपा जिलाध्यक्ष चमरू नेताम के आगमन पर वाहन के नाम पर भुगतान करने का मामला सामने आया है, सचिव सीता गौतम का कहना है कि भाजपा जिलाध्यक्ष का आगमन शासन का काम है, इसलिए स्वागत में वाहन लगाया गया था, जिसका भुगतान किया गया है। अधिक जानकारी सरपंच से ले सकते हैं।

पांचवे वित्त के तहत पंचायतों को आवंटित राशि का उपयोग किए जाने हेतु शासन द्वारा स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सरपंच , सचिव द्वारा पंचायती खजाने की दुरूपयोग का यह तो महज बानगी है, पंचायत के करिंदो के द्वारा लाखों रुपए चाय, नाश्ता, टेंट, और अन्य व्यय के नाम पर बंदरबाट किया गया है। 13 अक्टूबर 2024 को टेंट पंडाल,जनरेटर, कुर्सी, लाइट के नाम पर 35850 रु गुनगुन टेंट हाउस को भुगतान किया गया, 14 अगस्त 2024 को नमकीन, बूंदी, चाय पानी के नाम पर लगभग 20 हजार रुपए का बंदरबाट किया गया है। 02 जनवरी 2025 को पंडाल, टेबिल कुर्सी, जनरेटर के नाम पर 34 हजार रुपए का भुगतान पंचायत खाते से किया गया है। इतना ही नहीं गणेश विसर्जन में 12600 रु भुगतान किया गया है, जबकि पांचवें वित्त योजना के तहत कार्यों की प्राथमिकता तय करते हुए दिशानिर्देश निर्देश जारी किए गए हैं।
15 वें वित्त के तहत आवंटित राशि से चाय काफी के नाम पर 15220 रु एवं किराना सामग्री के नाम पर 24080 रु भुगतान किया गया है। 15 वन वित्त मद से 30 -30 फीसदी स्वच्छता और पेयजल में व्यय किया जाना है,40 फीसदी राशि से पक्के निर्माण कार्य कराए जाने का प्रावधान है लेकिन जिम्मेदार विकास कार्यों की जगह चाय पानी और किराना, टेंट पंडाल सहित नेताओं के आवभगत में राशि व्यय कर रहे हैं।
एक तरफ शासन नशा मुक्ति अभियान चला रही है, वहीं दूसरी और डिंडौरी जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। गांव के बुनियादी विकास के लिए पंचायत को आवंटित राशि से सरपंच, सचिव बीड़ी खरीदने में हजारों रुपए पंचायत खजाने से भुगतान कर रहे हैं।
समनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत अंडई द्वारा 02 फरवरी 2025 को स्वीकृत किए गए बिल में मगज की लड्डू 12 किलो,50 किलो शक्कर सहित 10 पुडा बंगला बीड़ी जिसकी बाजार दर,150 रु पुडा है लेकिन बीड़ी की रेट में हेर फेर 150 रु की जगह 370 रु की दर से खरीदी घोटाला किया गया है।