– सहायक प्रोफेसर और पीएचडी में प्रवेश के लिए हुईं योग्य
डिंडौरी न्यूज। अमरपुर विकासखंड के ग्राम बिलासर की दीपलता राजपूत ने अपनी मेहनत और लगन से यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। दीपलता ने संगीत विषय में परीक्षा दी थी, दीपलता राजपूत ने 178 अंक प्राप्त किए हैं और उनका प्रतिशत स्कोर 91.93 रहा।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जारी स्कोरकार्ड के अनुसार दीपलता ने असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी में एडमिशन के लिए क्वालीफाई किया है।
दीपलता राजपूत, शिक्षक एवं माइंड पावर ट्रेनर गणेश राजपूत एवं गीता राजपूत की पुत्री हैं। कुल 5928 अभ्यर्थियों ने संगीत विषय में रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 4540 परीक्षार्थी उपस्थित हुए।
दीपलता ने अपनी मेहनत से सभी को गौरवान्वित किया है। उनकी सफ़लता पर सामाजिक कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।