होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: बिलासर की दीपलता राजपूत ने यूजीसी नेट में हासिल की सफलता

akvlive.in

Published

– सहायक प्रोफेसर और पीएचडी में प्रवेश के लिए हुईं योग्य

डिंडौरी न्यूज। अमरपुर विकासखंड के ग्राम बिलासर की दीपलता राजपूत ने अपनी मेहनत और लगन से यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। दीपलता ने संगीत विषय में परीक्षा दी थी, दीपलता राजपूत ने 178 अंक प्राप्त किए हैं और उनका प्रतिशत स्कोर 91.93 रहा।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जारी स्कोरकार्ड के अनुसार दीपलता ने असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी में एडमिशन के लिए क्वालीफाई किया है।

दीपलता राजपूत, शिक्षक एवं माइंड पावर ट्रेनर गणेश राजपूत एवं गीता राजपूत की पुत्री हैं। कुल 5928 अभ्यर्थियों ने संगीत विषय में रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 4540 परीक्षार्थी उपस्थित हुए।

दीपलता ने अपनी मेहनत से सभी को गौरवान्वित किया है। उनकी सफ़लता पर सामाजिक कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..