होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम को लेकर बैठक सम्पन्न, पौधारोपण कर दिया हरियाली का संदेश

akvlive.in

Published

डिंडौरी । मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् विकासखण्ड बजाग द्वारा नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम को लेकर विकासखण्ड के समस्त नवांकुर एवं मेंटर्स की बैठक आदर्श ग्राम केवलारी में आयोजित की गई। बैठक में जिला समन्वयक श्री धर्मेन्द्र चौहान ने उपस्थित सदस्यों को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में नवांकुर सखी पंजीयन, एक पेड़ मां के नाम अभियान, नर्सरी स्थापना, वाचनालय एवं संस्कार केंद्र संचालन, BSW एवं MSW में पंजीयन, नवीन प्रस्फुटन समितियों के गठन एवं खाता संचालन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद उपस्थित सदस्यों ने नर्सरी का अवलोकन किया तथा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया।

बैठक में जिला समन्वयक श्री धर्मेन्द्र चौहान, विकासखण्ड समन्वयक श्रीमती अंजू दुबे, श्री भानसिंह मरकाम, श्री गुरूदास कुलदीप, श्री खिलावन सिंह गौतम, श्री सुरेन्द्र धर बड़गैंया, श्रीमती पूजा तिवारी एवं श्री त्रिलोकी नाथ वनवासी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक उपरांत ग्राम गीधा में भी नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु ग्राम के प्रबुद्ध जनों से संवाद कर विस्तृत रूपरेखा साझा की गई एवं सभी से सक्रिय सहभागिता का आव्हान किया गया।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..