होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

वनग्रामों में वनाधिकार पत्र वितरण एवं समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर व डीएफओ ने की चौपाल

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज। वनग्रामों में वनाधिकार पत्र वितरण एवं समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर व डीएफओ ने की चौपाल आयोजित। जिला प्रशासन एवं वन विभाग के द्वारा वन ग्रामों में पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र/ सुधार हेतु लगाए गए शिविर राजस्व विभाग, वन विभाग द्वारा वनग्रामों में वनाधिकार पत्र देने हेतु आज शनिवार को कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या और डीएफओ श्री प्रनीत सोनकर ने वि.ख. करंजिया के वनग्राम, खम्हार खुदरा, वनग्राम उधौर झिरिया बेहरा, वनग्राम पाण्डपुर के सामुदायिक भवन में ग्राम के लोगों की चौपाल लगाकर वनग्राम के पात्र हितग्राहियों अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों से वनाधिकार पत्र दिलाने एवं संशोधन कार्य हेतु चौपाल का आयोजन किया गया।

वनग्रामों में बैगा समुदाय की वरिष्ठ महिलाओं ने चोपाल के दौरान कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या और डीएफओ को परंपरागत फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। जहां पर 65 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 37 हितग्राही पात्र पाये गये। ग्राम स्तरीय समिति, पटवारी, बीटगार्ड, सचिव नियमानुसार परीक्षण कर पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र देने हेतु आगामी कार्यवाही की जायेगी।


वही पर गांव के लोगो ने बरसात में बिजली, पानी और पहुंच मार्ग की समस्या रखी। जिस पर संबंधित अधिकारियों को तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्राम पाण्डपुर से लीम्हादादर, गांगवाई, चकरार से ठाठपथरा पंहुच मार्ग निर्माण हेतु पीएमजेएसवाई को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

साथ ही साथ सीईओ जनपद करंजिया को घाट कटिंग का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार वनग्राम उधौर में कलेक्टर श्रीमती मारव्या एवं वन मंडल अधिकारी श्री पुनीत सोनकर ने गांव के लोगो से चौपाल लगाकर गांव की समस्या, वन अधिकार पट्टे की जानकारी ली जहां पर वनअधिकार पत्र हेतु 85 आवेदन प्राप्त हुए जिसे कलेक्टर ने सचिव, कोटवार, बीटगार्ड को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पात्र हितग्राही को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कार्यवाही करने के निर्देश दिए। और गांव का कोई भी पात्र हितग्राही किसान छूट न जायें लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही कि जायेगी।


चौपाल के दौरान एसडीएम श्री रामबाबू देवांगन, तहसीलदार करंजिया श्री शैलेश , सीईओ जनपद पचांयत कंरजिया एम.एल.धुर्वे , एसडीओ वन श्री सुरेन्द्र जाटव एवं वन विभाग रेंजर स्टाफ सहित पटवारी, ग्राम पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..