भोपाल| मध्यप्रदेश शासन ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल 2025, दिन सोमवार को सम्पूर्ण राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। यह निर्णय भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप लिया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह अवकाश परकाम्य लिखित अधिनियम, 1881 की धारा 25 के अंतर्गत घोषित किया गया है। आदेश राज्यपाल के नाम से उप सचिव प्रदीप जैन द्वारा जारी किया गया। इस अवकाश के चलते सभी शासकीय कार्यालय, बैंक एवं अन्य संबंधित संस्थान बंद रहेंगे।