किसलपुरी। वर्ष 2024-25 के लिए शासकीय एकीकृत बालक माध्यमिक शाला किसलपुरी से अनुज उइके का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में होने पर समस्त ग्रामवासियों एवं विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। इस उपलब्धि पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार मिश्रा, सरपंच श्रीमती उषा बनवासी, उपसरपंच श्री विनोद पाठक, ग्रामवासी एवं समस्त शिक्षकों ने अनुज को शुभकामनाएं दीं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री पवन कुमार साहू व समस्त शिक्षक स्टाफ द्वारा चयनित छात्र अनुज उइके को स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि शासकीय बालक माध्यमिक शाला किसलपुरी से पिछले कुछ वर्षों से लगातार छात्र-छात्राओं का नवोदय विद्यालय में चयन हो रहा है। वर्ष 2022-23 में कुमारी कल्याणी यादव, 2023-24 में कुमारी शिवांगी चौरसिया एवं अब 2024-25 में अनुज उइके का चयन इस श्रंखला को आगे बढ़ा रहा है।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री पवन साहू के नेतृत्व में विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासन, खेलकूद एवं समग्र विकास में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उनके द्वारा किए गए बागवानी, विद्यालय की साज-सज्जा, विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था एवं शिक्षण व्यवस्था की हर ओर सराहना हो रही है। ग्रामवासियों का मानना है कि श्री साहू की मेहनत और समर्पण के कारण ही विद्यालय के छात्र विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर सफलता प्राप्त कर रहे हैं।