Home / बसपा जिलाध्यक्ष असगर सिद्दीकी ने कोटवारों के मानदेय और सुरक्षा भूमिका को लेकर सीएम को लिखा पत्र

बसपा जिलाध्यक्ष असगर सिद्दीकी ने कोटवारों के मानदेय और सुरक्षा भूमिका को लेकर सीएम को लिखा पत्र

डिंडौरी। जिले में कोटवारों की स्थिति सुधारने और पुलिस तंत्र को मजबूत करने की मांग को लेकर बसपा जिलाध्यक्ष असगर सिद्दीकी ने ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी। जिले में कोटवारों की स्थिति सुधारने और पुलिस तंत्र को मजबूत करने की मांग को लेकर बसपा जिलाध्यक्ष असगर सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है।
डिंडोरी जिला आदिवासी बहुल क्षेत्र है और इसके दो विकासखंड नक्सल प्रभावित भी हैं। पहले कोटवारों को पुलिस से जोड़ा गया था, जिससे पुलिस का मुखबिर तंत्र मजबूत था, लेकिन अब उन्हें राजस्व विभाग के अधीन कर दिया गया है, जिससे पुलिस को जमीनी स्तर की सूचना मिलने में कठिनाई हो रही है।
क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए कोटवारों को फिर से पुलिस से जोड़ने और उनके मानदेय में वृद्धि करने की मांग की गई है। चुनाव के समय कोटवारों को पुलिस का विशेष दर्जा दिया जाता है, इसलिए स्थायी रूप से उन्हें पुलिस से जोड़ा जाना चाहिए।
इसके अलावा, पुलिस रक्षा समिति को भी मजबूत करने की आवश्यकता बताई गई है। प्रत्येक पंचायत से एक व्यक्ति को समिति में शामिल कर, उसे मानदेय देने की व्यवस्था करने से सुरक्षा व्यवस्था अधिक प्रभावी हो सकती है।
बसपा जिलाध्यक्ष असगर सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री से इस मांग को गंभीरता से लेने की अपील की है, ताकि जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।
RNVLive