डिंडौरी। समनापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत नानडिंडौरी निवासी प्रतिष्ठित व्यवसायी विष्णु सिंह राजपूत के सुपुत्र यशवंत राजपूत ने नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (कक्षा 6) में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
यशवंत राजपूत सरस्वती शिशु मंदिर, समनापुर में कक्षा 5वीं के छात्र रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य व्यक्तियों ने हर्ष व्यक्त किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
यशवंत की सफलता पर दिगंबर राजपूत, श्रवण गौतम, मनोज चंदेल, संतराम ठाकुर, गणेश राजपूत, इंद्रकुमार चंदेल सहित कई लोगों ने उन्हें प्रेरित किया और बधाई संदेश प्रेषित किए। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है और यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणादायक साबित होगी।