होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

मेकलसुता वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह एवं मासिक बैठक संपन्न

akvlive.in

Published

डिंडोरी। मेकलसुता वेलफेयर एसोसिएशन, मध्य प्रदेश द्वारा आज डिंडोरी में होली मिलन समारोह एवं मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन के सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि डिंडोरी और अनूपपुर जिला मुख्यालय पर प्याऊ जल स्टॉल लगाए जाएंगे, जिससे आमजन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। इसके साथ ही, संगठन ने 23 मार्च को जिला अस्पताल मुख्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेने और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर डायरेक्टर छबील सिंह बिलगर, पंडित शतीश शर्मा, कमल सिंह चंदेल, दशरथ सिंह राठौर, राजेश कुमार बिलागर, निरंजन पटेल, अरुण पटेल, नरेन्द्र यादव, प्रेमलाल हनुमंत, रामकुमार मौहरी, किशोर नागेश्वर एवं दलेश्वर परस्ते उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन की आगामी योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया, जिससे समाज सेवा के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।