Dindori News , डिंडौरी न्यूज। जिले में किस कदर खुलेआम रिश्वतखोरी चल रही हैं, और किस तरह से भ्रष्टाचारी बेखौफ होकर लूट की दुकान चला रहे हैं इसके एक नहीं बल्कि हजारों मामले सामने हैं, लेकिन संरक्षक भ्रष्ट तंत्र के चलते भ्रष्टाचार और लूट की गतिविधियों पर नियंत्रण की उम्मीद तो छोड़ ही दीजिए बल्कि अब रिश्वतखोरी का पैसा सीधा सीधा बैंक अकाउंट में जमा करा रहे हैं।
कुछ ऐसा ही ताजा मामला लोक निर्माण विभाग डिंडौरी का सामने आया था, यहां पदस्थ कार्यपालन यंत्री संतोष ठाकुर के विरुद्ध ठेकेदार सुरेन्द्र कुमार ओझा ने कार्यालय में पदस्थ जगदीश ताम्रकार के फोन पे खाते में ऑनलाइन तौर पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था, रिश्वतखोरी का यह मामला अखबारों और न्यूज चैनलों पर खूब सुर्खियां बटोरा था।
जिले की प्रभारी मंत्री ने मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, मंत्री के निर्देश बावजूद हफ्तों गुजरने के बाद कलेक्टर हर्ष सिंह ने घूसखोर कार्यपालन यंत्री संतोष ठाकुर के सहयोगी ऑडिटर जगदीश ताम्रकार को निलंबित करते हुए जिला पंचायत में संलग्न किया है।