Home / जन अभियान परिषद के सहयोग से 40 गाँवो में योग एवं ध्यान कार्यक्रम संपन्न

जन अभियान परिषद के सहयोग से 40 गाँवो में योग एवं ध्यान कार्यक्रम संपन्न

डिंडौरी न्यूज़। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद  जिला समन्वयक बद्री प्रसाद  चौहान के मार्गदर्शन में ब्लॉक समन्वयक  गणेश सिंह राजपूत के सहयोग से ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज़। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद  जिला समन्वयक बद्री प्रसाद  चौहान के मार्गदर्शन में ब्लॉक समन्वयक  गणेश सिंह राजपूत के सहयोग से विश्व योग ध्यान दिवस के अवसर पर योग एवं ध्यान का कार्यक्रम किया गया घनाघाट सेक्टर नेवसा सेक्टर शाहपुर सेक्टर विक्रमपुर सेक्टर दुहनिया सेक्टर के ग्राम में नवांकुर संस्था मैटर प्रस्फुटन समितियां ग्रामवासी एवं बीएसडब्लू एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं के सहयोग रहा विश्व ध्यान दिवस पर शरीर की तनाव दूर करने तथा शरीर स्वस्थ रखने के लोगों को प्रेरित किया गया साथ ही  ध्यान सत्र रखा गया।
 गणेश सिंह राजपूत द्वारा ध्यान सत्र के लाभ के बारे में बताया गया। ध्यान करने से मन को शांति मिलती है और शरीर स्वस्थ रहता है। राजू बर्मन प्रकाश राजपूत जगदीश मरावी भीखम धुर्वे बृजमोहन हनुमंत अरुण चंदेल अजय ठाकुर रघुनाथ चंदेल कुंदन लाल मार्को मनोज कुमार मार्को ललित उईके प्रेमलाल बनवासी रतन बेलिया समितियां के सदस्य पदाधिकारी बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू  के  छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
RNVLive

Related Articles