- जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम में सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते तालाब निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
डिंडौरी | जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर दो-दो तालाब के निर्माण की 31 मई तक पूर्ण कर लेने की कार्यवाही निरंतर विकासखंड, ग्राम पंचायत स्तर पर सतत जारी है। इसी के अंतर्गत जिले के विकासखंड अमरपुर के ग्राम पंचायत परसेल में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत तालाब निर्माण का शुभारंभ सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में तालाब निर्माण का भूमिपूजन किया गया। जहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूद्रेश परस्ते, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चमरू सिंह नेताम, जिला प्रभारी श्री गिरीश द्विवेदी, श्री नरेन्द्र राजपूत, जनपद पंचायत अमरपुर अध्यक्ष श्री अन्नू सिंह पट्टा, जनपद सदस्य श्री किशोर मार्को, श्रीमती मालती तिवारी, सुश्री क्रांति धुर्वे, सरपंच परसेल श्रीमती गुलाबवती, श्री धोबी सिंह परस्ते, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती नरबदिया मरकाम, श्री लक्ष्मण ठाकुर, श्रीमती रजनी, श्री आशीष वैश्य, श्री महेश धुमकेती, मीडिया प्रभारी श्री पवन शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, सीईओ जनपद पंचायत अमरपुर श्री लोकेश नरनोरे, नायब तहसीलदार श्री पंकज नयन तिवारी, चौकी प्रभारी अमरपुर सहित संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कन्यापूजन एवं 14 अप्रैल डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर व सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने उद्बोधन में कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान एक महत्वपूर्ण योजना है, जिससे जिला, तहसील, विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर नदी-नाले, नहर, झरने, कुंआ, हैण्डपंप, तालाब, रेनवाटर हार्वेस्टिंग आदि के द्वारा जल स्तर बढाने के उद्देश्य से गांव-गांव में तालाब, मेड तालाब, शासकीय तालाब का शासन के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। जिससे आने वाली पीढीयों को जलसंकट का निदान हो सकेगा। आज जल गंगा संवर्धन योजना के तहत ग्राम पंचायत परसेल में सर्वप्रथम तालाब निर्माण कार्य का शुभारंभ होने जा रहा है जिससे आसपास के 10-15 किलोमीटर तक पानी का जलस्तर बढेगा। लोगों के लिए सिंचाई, पशु-पक्षी, जीव प्राणियों एवं जंगली जानवरों को पेयजल प्राप्त होगा। इससे ग्राम पंचायत की राजस्व वसूली में बढोत्तरी होगी जैसे- मछलीपालन, सिंघाडे की खेती, तालाब के किनारे राहर की खेती, तालाब के आसपास फलदार पौधे, पपीता, आंवला, आम, अमरूद, आदि से आय प्राप्त होगी। तालाब के पानी से किसानों को सब्जी उगाने से उनकी आय के स्त्रोत बढेंगे। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी जल की महत्ता को बताया कि हम सबको मिलकर पानी को बचाने का प्रयास करना होगा, क्योंकि ’’जल ही जीवन है’’ जब पानी होगा तो जंगल और जमीन होगी। तब ही इस दुनिया में जीव प्राणी होंगे। जल के बिना सब अधूरा है।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने अपने उदबोधन में कहा कि मेरे एवं जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों के निरंतर प्रयासों से आज जिले के अमरपुर के परसेल ग्राम में सर्वप्रथम तालाब का शुभारंभ होने जा रहा है। इसी तरह प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर दो-दो तालाब का निर्माण मनरेगा योजना के अंतर्गत सी-प्री एप के माध्यम से बनाए जाना है। इसी के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर तालाब निर्माण हेतु स्थल चयन कर 31 मई तक तैयार करने के प्रयास किए जा रहे हैं, और जिले के प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्र में 5-5 फलदार पौधे, प्रत्येक छात्र से विद्यालय में दो-दो पौधे, ग्राम पंचायत स्तर पर वृक्षारोपण कराने का प्रयास किया जा रहा है।
आज हमारा जल गंगा संवर्धन अभियान का जिले का प्रथम तालाब का टीएस, एएस पूर्ण कर आज आपकी उपस्थिति में तालाब का भूमिपूजन शुरू किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अंत में सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूद्रेश परस्ते, जनपद पंचायत अमरपुर अध्यक्ष श्री अन्नू सिंह पट्टा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्थल का भूमिपूजन कर गैंती मारकर तालाब निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।