Big Breaking News TodayLIVE TVMandla Newsमंडेलामध्य प्रदेश

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडला द्वारा संविधान दिवस भाषण प्रतियोगिता आयोजित

- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मंडला के छात्र यशमीत प्रकाश रहें अव्वल 

मंडला न्यूज़।  भारत में संविधान दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है । यह दिन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि 1949 को इसी दिन हमारे देश ने अपना संविधान अपनाया था । इसी तारतम्य में विगत दिवस जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडला में न्यायाधीश प्रवीण सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में संविधान दिवस मनाया गया जिसमें ” भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून क्यों आवश्यक है ” विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मण्डला के 12 वीं के छात्र यशमीत प्रकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
   
संविधान दिवस पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए न्यायाधीश  प्रवीण सिन्हा ने कहा कि संविधान अनुसार – व्यक्ति द्वारा प्राप्त दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन न करना भी भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है ।  कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्माननीय अतिथियों एवं श्रोताओं ने सभी छात्र-छात्राओं एवं यशमीत प्रकाश के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की ।
360_F_53554142_g8Mf4vyCSSgzNyEt01wenCc2hgQUx2YT

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Related Articles

Back to top button