LIVE TVखेलडिंडौरीदेशब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशराज्यशिक्षा
#Nursing_SCAM :MP विधानसभा में गूंजा नर्सिंग घोटाला का मुद्दा, विधायक विक्रांत भूरिया का सरकार से 5 तीखे सवाल..?
क्या मंत्री जी ने अपने करीबियों को बिना मापदंड पूरे किए नर्सिंग कॉलेजों का लाभ नहीं दिया और क्या यह पद का दुरुपयोग नहीं , क्या उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए ?
भोपाल। विधानसभा के प्रथम बजट सत्र में नीट और नर्सिंग कॉलेज घोटाले का मुद्दा जोर शोर से उठाया जा रहा है, सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस विधायक डॉक्टर विक्रांत भूरिया ने सरकार पर हमला करते हुए 5 तीखे सवाल पूंछे है।
1. जब जांच करने वाली CBI ही दोषी बन जाये तो फिर जनता सरकार और इन एजेंसी पर भरोसा कैस करे ?
2. जिन विद्यार्थियों ने इन नर्सिंग कॉलेजों में दाखिला लिया और 4 साल से परीक्षा के लिए भटक रहे हैं उनके भविष्य के साथ कैसे न्याय होगा , उनके बर्बाद हुए 4 सालों की क्षतिपूर्ति कौन करेगा ?
3. जिस मंत्री पद इस घोटाले को अंजाम देने का आरोप है, उसके रहते निष्पक्ष जांच कैसे हो सकती है?
4. 2018 के नर्सिंग नियमों के अनुसार नर्सिंग कॉलेज के लिए न्यूनतम क्षेत्र 23,200 वर्गफुट से घटाकर 2024 में 8,260 वर्गफुट क्यों कर दिया गया? क्या यह अपात्र कॉलेजों को पात्र करके नर्सिंग घोटाले को छुपाने का प्रयास नहीं था?
4. क्या मंत्री जी ने अपने करीबियों को बिना मापदंड पूरे किए नर्सिंग कॉलेजों का लाभ नहीं दिया और क्या यह पद का दुरुपयोग नहीं , क्या उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए ?