होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: नर्मदा प्रकटोत्सव पर युवाओं का सेवा अभियान

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज। नर्मदा प्रकटोत्सव के पावन अवसर पर माँ रेवा रानी सरकार समिति के युवाओं ने सेवा भाव का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। समिति के सक्रिय सदस्यों—रणवीर कटारे, ज़फर सिद्दीकी, सक्षम बर्मन, आदि चौहान, आकिब ख़ान, विराट काँसकर, आशु बर्मन, कमता उद्दे, जन्मेश पाठक, पार्थ जैन, कुसर्ग चौरसिया एवं ओम श्रीवास—ने जिला अस्पताल पहुँचकर मरीजों एवं उनके परिजनों को फल, बिस्किट और पानी का वितरण किया।

इस अवसर पर युवाओं ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से आत्मीय संवाद करते हुए उन्हें नर्मदा प्रकटोत्सव की शुभकामनाएँ एवं बधाई दीं। समिति सदस्यों ने माँ नर्मदा से प्रार्थना की कि उनकी कृपा से सभी मरीज शीघ्र स्वस्थ हों, तंदुरुस्त जीवन प्राप्त करें और हर क्षण नर्मदा की पावन धारा से जुड़ाव बनाए रखें।

सेवा कार्यक्रम के दौरान अस्पताल परिसर में सकारात्मक वातावरण देखने को मिला। मरीजों और उनके परिजनों ने समिति के इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए युवाओं का आभार व्यक्त किया। माँ रेवा रानी सरकार समिति के युवाओं ने कहा कि नर्मदा प्रकटोत्सव केवल उत्सव नहीं, बल्कि सेवा, करुणा और सामाजिक दायित्व का संदेश देता है, जिसे आगे भी निरंतर निभाया जाएगा।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..