डिंडौरी न्यूज। नर्मदा प्रकटोत्सव के पावन अवसर पर माँ रेवा रानी सरकार समिति के युवाओं ने सेवा भाव का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। समिति के सक्रिय सदस्यों—रणवीर कटारे, ज़फर सिद्दीकी, सक्षम बर्मन, आदि चौहान, आकिब ख़ान, विराट काँसकर, आशु बर्मन, कमता उद्दे, जन्मेश पाठक, पार्थ जैन, कुसर्ग चौरसिया एवं ओम श्रीवास—ने जिला अस्पताल पहुँचकर मरीजों एवं उनके परिजनों को फल, बिस्किट और पानी का वितरण किया।
इस अवसर पर युवाओं ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से आत्मीय संवाद करते हुए उन्हें नर्मदा प्रकटोत्सव की शुभकामनाएँ एवं बधाई दीं। समिति सदस्यों ने माँ नर्मदा से प्रार्थना की कि उनकी कृपा से सभी मरीज शीघ्र स्वस्थ हों, तंदुरुस्त जीवन प्राप्त करें और हर क्षण नर्मदा की पावन धारा से जुड़ाव बनाए रखें।
सेवा कार्यक्रम के दौरान अस्पताल परिसर में सकारात्मक वातावरण देखने को मिला। मरीजों और उनके परिजनों ने समिति के इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए युवाओं का आभार व्यक्त किया। माँ रेवा रानी सरकार समिति के युवाओं ने कहा कि नर्मदा प्रकटोत्सव केवल उत्सव नहीं, बल्कि सेवा, करुणा और सामाजिक दायित्व का संदेश देता है, जिसे आगे भी निरंतर निभाया जाएगा।








