Dindori News, डिंडौरी न्यूज। कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में आज 16वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस अत्यंत गरिमामय एवं प्रेरणादायी वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे.पी. यादव, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियांशी जैन, श्री राकेश अवधिया, जनसम्पर्क अधिकारी, बीएलओ और पटवारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की विधिवत पूजन-अर्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई और राष्ट्रगान का गायन किया गया। शपथ के माध्यम से सभी ने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्वाचन प्रक्रिया को सुदृढ़ करने तथा प्रत्येक पात्र नागरिक को मतदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया।
अपने संबोधन में कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने कहा कि भारत का लोकतंत्र नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से ही मजबूत बनता है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता एवं निर्वाचन कार्यों के सफल संचालन में बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। बीएलओ जमीनी स्तर पर निर्वाचन व्यवस्था की रीढ़ हैं, जिनके माध्यम से मतदाताओं को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी मिलती है। इस अवसर पर निर्वाचन (एसआईआर) कार्यों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कलेक्टर ने सभी सम्मानित बीएलओ को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी निष्ठा एवं समर्पण से कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की।
कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला गया तथा आगामी निर्वाचन प्रक्रियाओं में अधिक से अधिक नागरिक सहभागिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए सतत प्रयास करने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण में मतदाता की भूमिका को रेखांकित करते हुए किया गया। संपूर्ण आयोजन सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मंच संचालन शिक्षक संजय तिवारी के द्वारा किया गया।








