होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

ग्राम पंचायत घानाघाट का औचक निरीक्षण : 10 दिनों में दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश,अन्यथा होगी कार्रवाई

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज। कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने शनिवार को ग्राम पंचायत घानाघाट कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित सरपंच एवं सचिव से ग्राम पंचायत में संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी ली।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा (वीबी जी रामजी), माँ की बगिया, मेढ़-तालाब, वृद्धावस्था पेंशन, एसआईआर, किसान सम्मान निधि, आजीविका मिशन तथा पंचायत द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान पंचायत में संधारित समस्त पंजी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए, किंतु ग्राम सचिव रेस कुमार बिलागर द्वारा संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। जिस पर कलेक्टर ने 10 दिवस के अन्दर समस्त दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए प्रस्तुत न करने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस पर कलेक्टर ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक आगामी ग्रामसभा में ग्राम पंचायत की आवश्यक एवं जरूरतमंद विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार कर जनपद पंचायत डिंडौरी को प्रस्तुत करें, ताकि ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य समय पर पूर्ण कराए जा सकें।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने घानाघाट में संचालित स्व-सहायता समूह तेजस्वनी नारी विकास महिला संघ द्वारा संचालित न्यूट्री बेकरी का भी अवलोकन किया। यहां कोदो, कुटकी, महुआ, मक्का से निर्मित ब्रेड, पाव, बिस्किट, बर्फी, नमकीन आदि उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं।

कलेक्टर ने मशीनें चलाकर उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली तथा उत्पादों की गुणवत्ता, पैकिंग, रख-रखाव, कच्चे माल, विक्रय व्यवस्था एवं उत्पादन से होने वाले लाभ के संबंध में समूह की अध्यक्ष श्रीमती रजनी मंदे एवं समूह की दीदियों से विस्तृत चर्चा की।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्याम सिंगौर को निर्देशित किया गया कि आंगनवाड़ी केंद्रों एवं विभागीय बैठकों में इन पोषणयुक्त बिस्किट एवं नमकीन का नाश्ते के रूप में उपयोग सुनिश्चित किया जाए, जिससे स्व-सहायता समूह को आर्थिक लाभ प्राप्त हो सके।

          निरीक्षण के दौरान एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन, महिला एवं बाल विकास अधिकारी , जनसंपर्क अधिकारी तहसीलदार, सरपंच, सचिव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..