– सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अनिवार्य उपस्थिति के निर्देश
डिंडौरी न्यूज। जिला मुख्यालय डिण्डौरी में गणतंत्र दिवस समारोह एवं भारत पर्व के संपूर्ण आयोजन को भव्य, सुव्यवस्थित एवं हर्षोल्लासपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
जारी आदेश के अनुसार, जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह के संपूर्ण आयोजन हेतु श्री जे.पी. यादव, अपर कलेक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं भारत पर्व के समस्त आयोजन की जिम्मेदारी श्री दिव्यांशु चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिण्डौरी को नोडल अधिकारी के रूप में सौंपी गई है।
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने सभी जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शासन के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस कार्यक्रम एवं भारत पर्व कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर कार्यक्रमों को पूर्ण गरिमा, उत्साह एवं अनुशासन के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूर्ण उत्तरदायित्व के साथ निर्धारित समय-सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी, वनमंडलाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अपर कलेक्टर, समस्त कार्यालय प्रमुख, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व/पुलिस/वन), मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद डिण्डौरी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, रक्षित निरीक्षक सहित समस्त संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस एवं भारत पर्व को जनभागीदारी के साथ उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाने की तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गई हैं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक , सीईओ जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर जेपी यादव, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, एसडीओपी सतीश द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियांशी जैन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।








