होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

राष्ट्रीय युवा दिवस पर जयस की कोर कमेटी बैठक, शोभापुर बांध प्रभावितों के अधिकारों को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय

akvlive.in

Published

डिंडौरी। राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) संगठन द्वारा जिला मुख्यालय डिंडौरी स्थित गोंड समाज सेवा स्थान पर कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिले से जुड़ी ज्वलंत समस्याओं पर मंथन करते हुए विशेष रूप से शोभापुर बांध से प्रभावित आदिवासी परिवारों के अधिकारों, पुनर्वास और मुआवजे को लेकर प्रस्तावित आंदोलन पर गंभीर एवं विस्तृत चर्चा की।

कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविख्यात युवा प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी एवं पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को युवाओं के लिए मार्गदर्शक बताते हुए सामाजिक न्याय, आत्मसम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित संघर्ष की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम जी के संघर्षपूर्ण जीवन को स्मरण करते हुए आदिवासी समाज के जल-जंगल-जमीन और हक-अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर आंदोलन की जरूरत को रेखांकित किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए जयस प्रदेश अध्यक्ष श्री इंद्रपाल मरकाम ने कहा कि शोभापुर बांध से प्रभावित सैकड़ों परिवार आज भी पुनर्वास, उचित मुआवजा और बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। प्रशासनिक उदासीनता के कारण आदिवासी परिवारों का जीवन कठिन होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जयस संगठन प्रभावितों की आवाज बनकर शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक और संगठित आंदोलन के माध्यम से उनके अधिकार दिलाने के लिए पूरी मजबूती से संघर्ष करेगा।

जयस जिला अध्यक्ष नागेन्द्र धुर्वे ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं को नई ऊर्जा और दिशा देने का दिन है। युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात करते हुए अन्याय के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। संगठन मंत्री श्री डिगम्बर सिंह पट्टा, जिला सचिव श्री अजीत पट्टा सहित अन्य वक्ताओं ने भी बांध प्रभावितों की समस्याओं पर चिंता जताते हुए आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाने का सुझाव दिया।

बैठक में करंजिया ब्लॉक अध्यक्ष श्री अभिलाष श्याम, श्री अजय सैयाम, श्री मनीष सराठिया, श्री घनश्याम सैयाम, श्री कैलाश धुर्वे, श्री अंकित धुर्वे सहित संगठन के कई ऊर्जावान कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकमत होकर निर्णय लिया कि शोभापुर बांध प्रभावित परिवारों को उनका संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए जयस संगठन एकजुट होकर आंदोलन को तेज करेगा और आवश्यकता पड़ने पर जिला एवं राज्य स्तर पर भी संघर्ष किया जाएगा।

अंत में संगठन की आगामी रणनीति और कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई तथा सभी कार्यकर्ताओं से जनहित और समाजहित में संगठित रहकर संघर्ष को और मजबूत करने की अपील की गई। बैठक राष्ट्रीय युवा दिवस के संदेश—“उठो, जागो और अधिकार मिलने तक संघर्ष करो”—के साथ संपन्न हुई।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..