होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

पोषण आहार के नाम पर करोड़ों रुपए डकार गए अधिकारी : प्रभारी अधिकारी श्याम सिंगौर पर फर्जी बिलों पर करोड़ों का भुगतान करने का आरोप

akvlive.in

Published

– प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी श्याम सिंगोर, श्रीमती नीतू तिलगाम, और दिगम्बर श्याम पर हेराफेरी का आरोप

– महीनों गुजरने के बाद भी जांच हुई न कार्रवाई, बच्चों के पोषण आहार डकारने वालो पर शासन प्रशासन मेहरबान क्यों.?

महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ सहायक संचालक श्याम सिंगौर राजनीतिक रसूख के बल पर वर्षों से जड़ जमाए हुए हैं। इन्हें उपसंचालक सामाजिक न्याय, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला सशक्तिकरण का प्रभार सौंपा गया है, श्याम सिंगौर के शासकीय योजनाओं में सेंधमारी कर पैमाने पर शासकीय राशि का बंदरबाट करने के आरोप लगे हैं लेकिन निष्पक्ष जांच के अभाव में सुनियोजित लूट और भ्रष्टाचार का खेल निर्बाध जारी है। गोंगपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते द्वारा फरवरी 2025 में सीएम सहित जिला प्रशासन से शिकायत कर गंभीर आरोप लगाते श्याम सिंगौर का अन्यत्र स्थानांतरण कर उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग करते हुए 7 बिंदुओं में शिकायत पत्र सौंपी गई थी।

तत्कालीन कलेक्टर नेहा मारव्या ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के निर्देश दिए थे, लेकिन कलेक्टर के ट्रांसफर होते ही भ्रष्टाचारी अधिकारी श्याम सिंगौर ने जांच को प्रभावित करते हुए मामले को दबाने में लगभग कामयाब दिखाई दे रहे हैं।

डिंडौरी न्यूज। सीएम के नाम प्रेषित किए गए शिकायती पत्र में उल्लेख है कि श्याम सिंह सिंगौर राजनीतिक रसूख के बलबूते विगत 11 वर्षों से जिले में पदस्थ है। राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण में भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे श्याम सिंगौर सुनियोजित तरीके से महिला एवं बाल विकास के नाम पर अपना विकास कर रहा है।

श्याम सिंह सिंगौर सहायक संचालक विगत वर्षों से निरन्तर पदस्थ है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बजट आवंटन किया गया है। उपरोक्त जारी आवंटन का श्याम सिंगौर सहायक संचालक प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डिंडौरी एवं श्रीमति नीतू तिलगाम, परियोजना अधिकारी तत्कालीन प्रभारी वन स्टॉप सेन्टर डिण्डौरी द्वारा शासन की राशि का बंदरबाट किया गया है एवं शासन को अपूर्णिय क्षति पहुंचाई जा रही है, जिसकी खबर लगातार स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित की गई है एवं विभिन्न स्तर से शिकायत जिला स्तर पर कलेक्टर एवं उच्च स्तर पर विभाग तथा म.प्र. शासन को भी की गई है।

वर्ष 2018-19 में तेजस्वनी नारी विकास महिला संघ डिण्डौरी के द्वारा डिण्डौरी जिला के 07 महिला बाल विकास परियोजनाओं में आंगनवाड़ी केन्द्रों हेतु कोदो कुटकी से निर्मित सूखा नाश्ता बिस्किट प्रदाय नहीं किया गया था, तथा राशि भुगतान किये जाने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को फर्जी बिल प्रस्तुत किया गया था जिसकी पुष्टि 07 परियोजना अधिकारियों एवं सेक्टर पर्यवेक्षकों के द्वारा लिखित में जिला कार्यालय में की गई थी कि तेजस्वनी नारी विकास महिला संघ डिण्डौरी के द्वारा वर्ष 2018-19 में आंगनवाड़ी केन्द्रों में सूखा नाश्ता प्रदाय नहीं किया गया है अनियमित राशि भुगतान न किया जावें। जिसके आधार पर तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज लारोकर के द्वारा राशि का भुगतान नहीं कराया गया था एवं उपरोक्त तथ्यों से नोट शीट के माध्यम से तत्कालीन कलेक्टर महोदय को अवगत कराया गया था। श्याम सिंगौर, सहायक संचालक, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी के पद पर आते ही श्रीमति नीतू तिलगाम के साथ मिलकर दोनों के द्वारा वर्ष 2023-24 में तेजस्वनी नारी विकास महिला संघ के सचिव, अध्यक्ष से सी.एम. हेल्पलाईन में एवं राशि भुगतान कराये जाने हेतु लिखित शिकायत करवाई गई थी, जिसको आधार बनाकर वर्ष 2018-19 की राशि लगभग रू० 80.00 लाख का भुगतान कमीशन बेस में श्री श्याम सिंगौर, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं दिगम्बर श्याम, सहायक ग्रेड 03 शाखा प्रभारी पोषण आहार के द्वारा कलेक्टर को गुमराह करते हुए, वस्तुस्थिति को छिपाकर नोट शीट के माध्यम से अप्रूवल लेकर वर्ष 2023-24 में भुगतान कराया गया है, जो गंभीर वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है एवं शासकीय राशि का दुरूपयोग की गई है, इसकी जांच राजस्व अधिकारी से विधिवत् कराई जावे एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जावे। इस संबंध में तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज लारोकर से भी लिखित में वस्तुस्थिति की जानकारी ली जा सकती हैं।

डिंडौरी जिले के लिए शासन की महात्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति संबल हेतु विभाग द्वारा बजट क्र० 1293 दिनांक 28.10.2024 को राशि रू0 10,64,900/- जारी किया गया है। उपरोक्त राशि को श्री श्याम सिंगौर, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं श्रीमति नीतू तिलगाम तत्कालीन प्रभारी वन स्टॉप सेन्टर के द्वारा अनियमित व्यय किया जाकर भुगतान कराया गया है, जो गंभीर वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है।

भारत सरकार द्वारा सहायित योजना वनस्टाप सेंटर के संचालन हेतु विभाग द्वारा बजट क्र० 2340 दिनांक 04.10.2023 को राशि 7382.98 लाख जारी किया गया है. जिसका भी श्री श्याम सिंगौर, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं श्रीमति नीतू तिलगाम तत्कालीन प्रभारी वन स्टॉप सेन्टर के द्वारा अनियमित व्यय किया जाकर भुगतान कराया गया है। आउटसोर्स से कर्मचारी/अधिकारी भरे जाने की स्वीकृति दी गई थी। नियम विरूद्ध व मनमाने तरीके से कार्यवाही को अंजाम दिया गया है एवं शासन द्वारा आवंटित राशि का दुरूपयोग किया गया है। जो गंभीर वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है।

बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ योजना के वृहद क्रियान्वयन हेतु डिंडौरी जिले को राशि 10,00,000/-आवंटित किया गया था। जिले के 07 बाल विकास परियोजनाओं में परियोजना अधिकारियों के द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ जैसे कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं कराये गये है और न ही इस योजना की जानकारी है। जिले के कोई भी जनपद में बेटी बचाओं, बेटी पढाओ का वृहद आयोजन नहीं कराया गया है, किसी भी जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों तथा आमजन को इस योजना तथा कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं है और आमंत्रित भी नहीं किया गया है। श्याम सिंगौर, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं श्रीमति नीतू तिलगाम तत्कालीन प्रभारी वन स्टॉप सेन्टर के द्वारा ब्लाक स्तर पर स्वास्थ्य विभाग, कन्या परिसर में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का बेनर लगाकर 8-10 आंगनवाडी कार्यकर्ताओ को बुलाया गया है तथा फोटो खिचवाकर राशि 5,99,719 /- का अनियमित भुगतान कराया गया है जो गंभीर वित्तीय अनियमित्ता की श्रेणी में आता है। इस मद में टेंट, भोजन, नाश्ता आदि के फर्जी बिल भी लगाये गये है जिसकी विधिवत जांच कराया जाना आवश्यक होगा। जिले के समाजसेवी एवं पत्रकारों के द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जानकारी चाही गई थी जो आज पर्यन्त चाही गई जानकारी प्रदाय नहीं की गई है तथ्यों को छिपाया जा रहा है।

आंगनवाडी केन्द्रों के सुचारू संचालन हेतु केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया के तहत पोषण ट्रेकर ऐप्प का संचालन किया गया है एवं पूर्व के संधारित पंजियों को बंद करवाया गया है। श्री श्याम सिंगौर, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देश पर श्रीमती मनीषा उइके सेक्टर पर्यवेक्षक के द्वारा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को स्वयं के व्यय पर पंजी संधारित करने एवं दीवार लेखन कराने का दवाब बनाया जा रहा है। वर्ष 2013 से आज दिनांक तक विभाग द्वारा कोई भी पंजी उपलब्ध नहीं कराई गई है।

माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में दर्ज रिटपिटीशन क्रमांक 6127/2023 श्रीमती विमला गोयल आंगनवाडी कार्यकर्ता सेनगुडा जनपद करंजिया विरूद्ध म०प्र० शासन में परित आदेश दिनांक 21 दिसम्बर 2023 में याचिकाकर्ता श्रीमती विमला गोयल आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा जिला कलेक्टर के समक्ष जुर्माना राशि 15000/- रूपये लागत जमा नहीं की जाती है तो यह आदेश स्वतः समाप्त हो जायेगी और याचिकाकर्ता को पद से हटने का आदेश स्वतः ही हो जायेगा। याचिकाकर्ता श्रीमती विमला गोयल आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा कलेक्टर के समक्ष जुर्माना राशि जमा नहीं की गई है, श्याम सिंगौर, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा स्वयं जुर्माना की राशि 15000/- रूपये नियम विरूद्ध तरीके से लिया गया है जिसका कोई भी लेखा संधारण में नहीं है। रसीद, शासन के खजाने में जमा की गई उक्त राशि की पावती अभिस्वीकृति की जांच की जायें।

तत्कालीन गोंगपा अध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते ने चर्चा करते हुए बताया कि प्रशासनिक संरक्षण में करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है, शिकायत दर्ज कराए हुए वर्ष गुजरने को है लेकिन जांच और कार्यवाही नदारत है। जल्द ही पोषण आहार घोटाले की जांच नहीं हुई तो गोंगपा धरना प्रदर्शन करते हुए आंदोलन करेंगे। श्याम सिंगौर सहायक संचालक प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डिण्डौरी को तत्काल अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित किया जावे एवं उल्लेखित बिन्दुओं की जिला स्तरीय राजस्व अधिकारियों की जांच दल गठित किया जाकर निष्पक्ष जांच कराई जाए जिससे बच्चों का निवाला डकारने वालों की भूमिका बेनकाब हो सके। गौरतलब है कि करोड़ों रुपए का बंदरबांट करने के आरोपी श्याम सिंगौर के विरुद्ध जांच तो नहीं हुई लेकिन भ्रष्ट अधिकारी चापलूसी करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों की खास बनने की कोशिश में जुटे हुए है।

इनका कहना है,,
बच्चों के पोषण आहार, वन स्टॉप सेंटर सहित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ में प्रभारी अधिकारी द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराई जाए, अन्यथा की स्थिति में गोंगपा धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने पर मजबूर होंगें।

अमान सिंह पोर्ते, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोंगपा मध्यप्रदेश

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें