डिंडौरी न्यूज। जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी के परिजनों से जुड़ी गांजा तस्करी की हालिया घटनाओं को लेकर आज युवा कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमन पाठक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री को काले झंडे दिखाकर अपना आक्रोश प्रकट किया।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रभारी मंत्री के भाई और बहनोई के गांजा तस्करी के मामले में पकड़े जाने की खबरों से जिले की छवि धूमिल हुई है, ऐसे में प्रभारी मंत्री को सामने आकर इस पूरे मामले पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। इसी मांग को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से काला झंडा दिखाकर विरोध दर्ज कराया गया।

प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी से मिलकर बातचीत करना चाहते थे, लेकिन कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रभारी मंत्री ने न तो पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया और न ही आम जनता अथवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कोई संवाद किया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और समस्त युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। कार्रवाई को लेकर कार्यकर्ताओं में रोष देखा गया। युवा कांग्रेस नेताओं ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताते हुए कहा कि सरकार सवालों से बचने के लिए विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है।
प्रभारी मंत्री को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करने में युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन पाठक,कांग्रेस कार्यकर्ता वैभव कृष्ण परस्ते, नौशाद मलिक, जीतू शिवराज ठाकुर, विक्की खान, ननकू परस्ते सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।









