होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: मुआवजा, पेंशन और योजनाओं से जुड़े 44 प्रकरणों पर अधिकारियों ने सुनी समस्याएँ

akvlive.in

Published

डिंडौरी। कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के निर्देशन में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आज आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में लोगों ने पहुंचकर अपनी समस्याएँ और मांगें अधिकारियों के समक्ष रखीं। जनसुनवाई में कुल 44 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें मुआवजा, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, पेंशन, पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मजदूरी भुगतान आदि से संबंधित प्रकरण प्रमुख रहे। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्री दिव्यांशु चौधरी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

             जनसुनवाई के दौरान आवेदक लाल सिंह ने डिंडौरी मध्यम परियोजना के डूब क्षेत्र में आने वाली अपनी कृषि भूमि के मुआवजा की द्वितीय किस्त जल्द प्रदान किए जाने की मांग की। इसी प्रकार आवेदक मानसिंह ने फसल नुकसान के लिए मुआवजा भुगतान की मांग प्रस्तुत की। आवेदक रतन सिंह परस्ते ने मृत्यु प्रमाण पत्र समय पर उपलब्ध न होने की समस्या रखते हुए प्रमाण पत्र शीघ्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

ग्राम पंचायत नारायणडीह की सरपंच ने ग्रामवासियों की ओर से आवेदन पेश कर ग्राम टिकरी पिपरी से ग्राम सारसताल तक प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण स्वीकृति की मांग की, ताकि ग्रामीणों को बेहतर आवागमन सुविधा मिल सके। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लंबित किस्त, प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत प्रकरणों का भुगतान, मनरेगा एवं अन्य योजनाओं में मजदूरी भुगतान, वृद्धावस्था एवं अन्य श्रेणी की पेंशन स्वीकृति और अद्यतन से जुड़े कई आवेदन भी प्राप्त हुए।

        अधिकारियों ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए और आश्वस्त किया कि प्रत्येक प्रकरण पर नियमों के अनुरूप शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें