मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन जिला डिंडौरी ने आज प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी को ज्ञापन सौंपकर पंचायत सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की। संगठन ने प्रशासन से निलंबित सचिवों की बहाली और रुके हुए वेतन के शीघ्र भुगतान की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का त्वरित समाधान नहीं हुआ, तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि जनपद पंचायत अमरपुर के सचिवों को 17 अक्टूबर 2025 को आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान निलंबित कर दिया गया था। उनका कहना है कि बरसात के मौसम के कारण अनेक विकास कार्य प्रभावित हुए, जिसके चलते समय पर कार्य पूर्ण नहीं हो सके। बावजूद इसके, अधिकारियों द्वारा निलंबन की कार्रवाई करना अनुचित कदम है।
सचिव संघ ने मांग की है कि इस निलंबन आदेश को तत्काल निरस्त कर संबंधित सचिवों को बहाल किया जाए।
साथ ही संघ ने ग्राम रोजगार सहायकों की आर्थिक स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। बताया गया कि इन सहायकों को पिछले चार महीनों से मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है, जबकि वे पंचायत स्तर पर मिशन मोड में कार्य कर रहे हैं। मानदेय न मिलने से वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।
संगठन ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने सचिवों और सहायकों की समस्याओं के समाधान पर ठोस पहल नहीं की, तो संघ आंदोलन का रास्ता अपनाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।









