होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: पंचायत सचिव संघ ने निलंबित सचिवों की बहाली और वेतन भुगतान की मांग को लेकर प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

akvlive.in

Published

मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन जिला डिंडौरी ने आज प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी को ज्ञापन सौंपकर पंचायत सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की। संगठन ने प्रशासन से निलंबित सचिवों की बहाली और रुके हुए वेतन के शीघ्र भुगतान की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का त्वरित समाधान नहीं हुआ, तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि जनपद पंचायत अमरपुर के सचिवों को 17 अक्टूबर 2025 को आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान निलंबित कर दिया गया था। उनका कहना है कि बरसात के मौसम के कारण अनेक विकास कार्य प्रभावित हुए, जिसके चलते समय पर कार्य पूर्ण नहीं हो सके। बावजूद इसके, अधिकारियों द्वारा निलंबन की कार्रवाई करना अनुचित कदम है।

सचिव संघ ने मांग की है कि इस निलंबन आदेश को तत्काल निरस्त कर संबंधित सचिवों को बहाल किया जाए।

साथ ही संघ ने ग्राम रोजगार सहायकों की आर्थिक स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। बताया गया कि इन सहायकों को पिछले चार महीनों से मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है, जबकि वे पंचायत स्तर पर मिशन मोड में कार्य कर रहे हैं। मानदेय न मिलने से वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।

संगठन ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने सचिवों और सहायकों की समस्याओं के समाधान पर ठोस पहल नहीं की, तो संघ आंदोलन का रास्ता अपनाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें